वात्सल्य योजना राजस्थान, क्या है, लाभ, पात्रता, दस्तावेज, आवेदन, सूची (Vatsalya Yojana Rajasthan) (Benefit, Eligibility, Documents, list, Application in Hindi)
राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने 14 नवंबर से 20 नवंबर तक चल रहे बाल विकास सप्ताह के दौरान गरीब और बेसहारा बच्चों के लिए वात्सल्य योजना को शुरू करने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि बच्चों के खिलाफ हो रहे अपराधों को रोका जाना बहुत जरूरी है क्योंकि आज के बच्चे कल के भारत का निर्माण करेंगे. अगर आपको राजस्थान में शुरू की गई वात्सल्य योजना के बारे में जानकारी नहीं है तो हमारे आज के इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें क्योंकि इस पोस्ट में हम इससे संबंधित सारी आवश्यक बातें बताने वाले हैं.

राजस्थान पूरा दाम पूरा काम कैंपेन मनरेगा वर्कर्स के लिए शुरू किया गया हैं ऐसे उठा सकते हैं लाभ.
Table of Contents
राजस्थान वात्सल्य योजना क्या है
बता दें कि राजस्थान के सभी गरीब बच्चों के लिए राज्य सरकार ने वात्सल्य योजना को शुरू करने का ऐलान किया है. इस योजना के अंतर्गत जितनी भी बाल देखरेख संस्थाएं या अनाथालय हैं उनमें रहने वाले अनाथ बच्चों की देखरेख के लिए जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. यहां बता दें कि इस योजना के तहत यह सुनिश्चित किया जाएगा कि राज्य में रहने वाले सभी गरीब और बेसहारा अनाथ बच्चों का पालन पोषण ठीक प्रकार से हो सके.
राजस्थान वात्सल्य योजना का मुख्य उद्देश्य
राजस्थान वात्सल्य योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के सभी अनाथ, बेसहारा बच्चों के पालन-पोषण के लिए आवश्यक सुविधाएं देना है ताकि बच्चे का विकास ठीक प्रकार से हो सके. इस योजना के अंतर्गत सरकार विभिन्न अनाथालय और संस्थाओं के साथ जुड़ेगी जहां पर गरीब और बेसहारा बच्चे रहते हैं.
राजस्थान मोक्ष कलश योजना : अस्थियाँ प्रवाहित करने के लिए हरिद्वार तक निशुल्क यात्रा का लाभ मिल रहा है.
राजस्थान वात्सल्य योजना का लाभ
इस योजना के माध्यम से बेसहारा अनाथ बच्चों को अत्यधिक फायदा होगा क्योंकि आमतौर पर ऐसे बच्चे उचित सुविधाएं उपलब्ध ना होने के कारण बहुत दयनीय स्थिति में अपना जीवन व्यतीत करते हैं. इसके साथ-साथ समाज में बच्चों के खिलाफ बहुत सारे अपराध भी बढ़ रहे हैं जो कि बहुत गलत है. आमतौर पर बच्चे गरीबी और भुखमरी के कारण बाल मजदूरी का शिकार भी हो जाते हैं जहां पर काम करवाने वाले उनका बहुत अधिक शोषण भी करते हैं. इस प्रकार इस योजना के माध्यम से बच्चों को एक अच्छा जीवन जीने का मौका मिलेगा जिससे कि उनका विकास ठीक तरह से हो सकेगा.
राजस्थान वात्सल्य योजना के लिए पात्रता
- लाभार्थी बच्चे राजस्थान के स्थाई निवासी होने चाहिए.
- राज्य के गरीब बच्चे.
- बेसहारा और अनाथ बच्चे.
राजस्थान टीएडी सुपर 30 प्रोजेक्ट – कलेक्टर बनने का सपना होगा पूरा ऐसे करें आवेदन.
राजस्थान वात्सल्य योजना के लिए अनिवार्य दस्तावेज
- लाभार्थी बच्चे का मूल निवासी प्रमाण पत्र.
- लाभार्थी बच्चे का अनाथालय से जुड़ा होना अनिवार्य है.
राजस्थान वात्सल्य योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया
राजस्थान वात्सल्य योजना के लिए अभी आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है क्योंकि अभी मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी ने केवल इस योजना को शुरू करने की बात कही है. लेकिन ऐसा अनुमान है कि इस स्कीम को जल्दी ही राजस्थान राज्य में लागू कर दिया जाएगा. इसलिए इस योजना का लाभ लेने के लिए अभी थोड़े दिन आपको प्रतीक्षा करनी होगी.
राजस्थान आनंदम योजना : छात्रों को समाज के प्रति योगदान देने के लिए प्रेरित किया जायेगा.
राजस्थान वात्सल्य योजना की कुछ मुख्य बातें
योजना का नाम | वात्सल्य योजना |
किसने लांच की | राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत |
योजना के लाभार्थी | राज्य के सभी गरीब बेसहारा अनाथ बच्चों को |
ऑफिशियल वेबसाइट | अभी नहीं है |
टोल फ्री नंबर | अभी नहीं है |
इस तरह से राजस्थान राज्य सरकार राज्य के बेसहारा बच्चों का सहारा बनकर उनका विकास करना चाहती है.
अन्य पढ़ें –