उत्तरप्रदेश चिकित्सा सेतु पोर्टल 2021, एप्प, डाउनलोड [UP Chikitsa Setu App in Hindi] (Portal, Application, Features, Corona Warriors, How to Download)
प्रत्येक राज्य सरकार कोरोना महामारी से निपटने के लिए अलग-अलग प्रयास कर रहे हैं और जनता तक सहायता पहुंचा रहे हैं। कोरोना महामारी के लिए हर संभव मदद राज्य सरकार और केंद्र सरकार दोनों ही मिलकर जनता के लिए कर रहे हैं। जनता की मदद के उद्देश्य के लिए ही उत्तर प्रदेश सरकार ने एक नया मोबाइल ऐप तैयार कर लिया है जिसका नाम है चिकित्सा सेतु मोबाइल ऐप। कोरोना महामारी से तो लोग वैसे भी अब तक वाकिफ हो चुके हैं क्योंकि 2.44 करोड़ से अधिक लोगों को अब तक यह संक्रमण अपने शिकार में ले चुका है। इसी महामारी से उत्तर प्रदेश के लोगों को बचाने के लिए और कोरोनावायरस से संबंधित दवा आदि जानकारी से सावधानी और सतर्कता के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने ये एप्लीकेशन लांच की है। इसकी जानकारी आपको यहाँ मिल जाएगी.

Table of Contents
उत्तरप्रदेश चिकित्सा सेतु एप्प 2021
पोर्टल का नाम | चिकित्सा सेतु एप्प |
घोषित | उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा |
लाभार्थी | उत्तरप्रदेश के लोग |
लांच तारीख | सन 2020 |
उद्देश्य | कोरोनावायरस के संक्रमण के लिए प्रैक्टिकल तौर पर जागरूक करना |
आधिकारिक वेबसाइट | NA |
टोल फ्री नंबर | NA |
उत्तरप्रदेश चिकित्सा सेतु एप्प क्या है
आज भी बहुत से लोग ऐसे हैं जो कोरोनावायरस से संबंधित सभी बातों और जानकारी से अवगत नहीं है। लोगों को जागरूक करने और उनके बीच सावधानी और सतर्कता के उद्देश्य से चिकित्सा हेतु एप्लीकेशन उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रारंभ की है। इस एप्लीकेशन में बहुत सारे फीचर्स हैं जिनकी मदद से उत्तर प्रदेश के लोग आसानी से सभी चिकित्सक सुविधाएं प्राप्त कर सकेंगे।
उत्तरप्रदेश चिकित्सा सेतु एप्प उद्देश्य
चिकित्सा हेतु एप्लीकेशन लॉन्च करने के पीछे उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के कुछ मुख्य उद्देश्य हैं जो निम्नलिखित है –
- उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री द्वारा यह एप्लीकेशन इसलिए जारी की गई है ताकि चिकित्सक पैरामेडिकल स्टाफ नर्सिंग स्टाफ वार्ड बॉय एवं स्वच्छता में लगे हुए सभी कर्मी और साथ ही सभी कोरोना वॉरियर्स को कोरोनावायरस से संबंधित दिशा निर्देश और जानकारी उनकी मातृभाषा में प्रैक्टिकल रूप से प्राप्त हो सके। जब वह अपना ध्यान अच्छे से रख पाएंगे तभी दूसरे लोगों का ध्यान भी अच्छे से रख पाएंगे।
- कोरोनावायरस के संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए भी एप्लीकेशन बहुत ज्यादा सहायक है इसी उद्देश्य को लेकर राज्य सरकार ने इस एप्लीकेशन को आरंभ किया है।
- इस एप्लीकेशन के जरिए कोरोनावायरस से संबंधित सभी आवश्यक उपयोगों की पारदर्शी तरीके से ट्रेनिंग और प्रक्रिया वीडियो के रूप में उपलब्ध है जिसकी सहायता से लोग कोरोनावायरस के संक्रमण से बच सकेंगे।
उत्तरप्रदेश चिकित्सा सेतु एप्प विशेषताएं
- उत्तरप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा विभाग की मदद से इस एप्लीकेशन को लॉन्च किया गया है जो चिकित्सक प्रशिक्षण एप्लीकेशन के रूप में भी जाना जा रहा है।
- कोरोना वॉरियर्स तथा चिकित्सकों पैरामेडिकल नर्सिंग स्टाफ, सफाई कर्मियों एवं अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए यह एप्लीकेशन तैयार की गई है।
- इस एप्लीकेशन में कोविड-19 से संबंधित सभी बचाव प्रक्रियाएं जैसे पीपीई किट, एन 95 मास्क का प्रयोग संक्रमित मरीजों को शिफ्ट करने आदि से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दर्ज की गई हैं। यह सभी जानकारियां इस एप्लीकेशन में छोटे-छोटे वीडियो के माध्यम से बनाई गई है ताकि सभी 1 प्रैक्टिकल तरीके से हर चीज की पूरी जानकारी ले सकें।
- इस एप्लीकेशन में बनाई गई वीडियो किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय लखनऊ के विशेषज्ञों द्वारा मुख्य रूप से तैयार की गई है।
- चिकित्सा हेतु एप्लीकेशन की संपूर्ण सामग्री जनपदों के चिकित्सकों और उनके फीडबैक पर पूरी तरह से आधारित है। यह एप्लीकेशन चिकित्सकों के लिए ही नहीं बल्कि आम जनता के लिए भी बेहद उपयोगी है। इस एप्लीकेशन को मूल रूप से हिंदी में तैयार किया गया है लेकिन अन्य भाषाओं में भी इस एप्लीकेशन को तैयार करने के लिए योजना बनाई जा रही है।
- चिकित्सा हेतु एप्लीकेशन के अंतर्गत भारत सरकार के दिशा निर्देशों के साथ-साथ कोरोनावायरस से संबंधित सभी हेल्पलाइन नंबर भी दिए गए हैं।
- इस एप्लीकेशन में कुछ ऐसे फीचर्स भी है जिसकी सहायता से चिकित्सा से संबंधित वेबीनार भी आयोजित किए जा सकते हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा यह घोषणा भी की गई है कि हर जनपद में एक टेस्टिंग लैब स्थापित करने की तैयारी भी की जा रही है। इसका कार्यभार सौंपते हुए चिकित्सा शिक्षा मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को दिशा निर्देश दे दिए गए हैं। उन्होंने यह दिशा निर्देश भी जारी किए हैं कि जल्द से जल्द टेस्टिंग की क्षमता बढ़ाई जाए और साथ ही कोरोनावायरस से संबंधित पूल टेस्टिंग को भी अपनाया जाए।
उत्तरप्रदेश चिकित्सा सेतु एप्प पात्रता
- इस एप्प को राज्य सरकार ने कोरोना वॉरियर्स तथा चिकित्सकों पैरामेडिकल नर्सिंग स्टाफ, सफाई कर्मियों एवं अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए शुरू किया है, लेकिन इसका फायदा आम जनता भी उठा सकती है.
- यह एप्प मुख्य रूप से उत्तरप्रदेश निवासियों के लिए है. क्योकि उत्तरप्रदेश सरकार ने इसे राज्य के निवासियों के लिए शुरू किया है.
उत्तरप्रदेश चिकित्सा सेतु एप्प दस्तावेज
- इस एप्प को डाउनलोड करते समय लाभार्थियों को अपनी पहचान के लिए आधार कार्ड, लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड या इसी तरह के कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी.
- इसके अलावा कोरोना वॉरियर्स तथा चिकित्सकों पैरामेडिकल नर्सिंग स्टाफ, सफाई कर्मियों एवं अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने काम से जुड़ा प्रमाण पत्र भी दिखाना पड़ सकता है.
उत्तरप्रदेश चिकित्सा सेतु एप्प डाउनलोड
चिकित्सा हेतु एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए आपके पास एक एंड्रॉयड फोन होना चाहिए एंड्रॉयड फोन में उपलब्ध गूगल प्ले स्टोर की मदद से आप चिकित्सा हेतु एप्लीकेशन आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन की मदद से कोई भी व्यक्ति कोरोनावायरस के संक्रमण से खुद का बचाव कर सकता है और दूसरे व्यक्तियों को भी कोरोनावायरस से बचने के लिए प्रेरणा दे सकता है।
- चिकित्सा हेतु एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर पर जाना होगा।
- प्ले स्टोर के सर्च बार में चिकित्सा सेतु एप्लीकेशन का विकल्प भरे।
- सर्च के बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने चिकित्सा हेतु एप्लीकेशन आ जाएगी जिसे आप आसानी से अपने फोन में इंस्टॉल कर सकते हैं।
- यह एप्लीकेशन और इसमें बताई गई सभी प्रक्रिया पूरी तरह से निशुल्क है और बेहतर विशेषज्ञों द्वारा इसमें वीडियो रिकॉर्ड करके सारे सुझाव सावधानी और सतर्कता के नियम भी दर्ज किए गए हैं।
- एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद आप अपनी भाषा में इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल कर सकते है।
उत्तरप्रदेश चिकित्सा सेतु एप्प कोरोनाकाल में सहायक
अब तक पूरे देश में लाखों लोग कोरोनावायरस की वजह से जान गवा चुके हैं और करोड़ों लोग अब भी इस खतरे से जूझ रहे हैं। इस एप्लीकेशन के जरिए राज्य सरकार लोगों को ज्यादा से ज्यादा मदद पहुंचाना चाहते हैं जिसके लिए योगी आदित्यनाथ ने बताया है कि उत्तर प्रदेश के हर जनपद में कोविड L-1 और L-2 के अस्पताल तैयार कर दिए गए हैं। ऑक्सीजन और वेंटीलेटर की कमी की वजह से बहुत लोग अब तक अपनी जान गवा चुके हैं परंतु उत्तर प्रदेश राज्य में अब ऑक्सीजन और वेंटिलेटर की भी पूरी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
बाकी की सभी जानकारी एप्लीकेशन के जरिए लोगों तक पहुंचाई जा रही है और कोरोनावायरस के संक्रमण में यदि कोई भी टीम थोड़ी सी भी लापरवाही करती है तो उन्हें क्वारंटाइन होना पड़ता है इसलिए अधिक से अधिक सतर्कता और सावधानी से संबंधित यह एप्लीकेशन एक अहम भूमिका निभाने वाली है जो कोरोना की चैन को हर हाल में तोड़ने पर मजबूर कर देगी।
FAQ
Q : कोरोना संक्रमण चेन को तोड़ने के लिए चिकित्सा सेतु एप्लीकेशन का क्या योगदान रहेगा?
Ans : यह एप्लीकेशन लोगों को कोरोनावायरस के संक्रमण के लिए प्रैक्टिकल तौर पर जागरूक करेगी.
Q : चिकित्सा सेतु एप्लीकेशन किसके द्वारा इस्तेमाल की जा सकती है?
Ans : डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, नर्सिंग स्टाफ, सफाई करमचारी, सुरक्षा विभाग और साथ ही आम जनता द्वारा.
Q : चिकित्सा सेतु एप्लीकेशन किस राज्य में जारी की गई है?
Ans : उत्तरप्रदेश
Q : इस एप्लीकेशन के माध्यम से किस प्रकार के दिशा निर्देश लोगों को महामारी से बचाएंगे?
Ans : कोरोनावायरस संक्रमण से संबंधित
Q : इस एप्लीकेशन को कैसे डाउनलोड किया जा सकता है?
Ans : इस एप्लीकेशन को एंड्रॉयड फोन में गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.
अन्य पढ़ें –