स्माइल योजना हिमाचल प्रदेश 2021, आवेदन, सब्सिडी, कॉविड -19 पीढित, लाभार्थी, परिवार, पात्रता, दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर (SMILE Yojana Himachal Pradesh in Hindi) (Subsidy, Online Application, Official Website, Covid-19, Family, Eligibility, Documents, Toll free Number)
कोविड-19 की वजह से अब तक देश में लाखों लोग अपनी जान गवा चुके हैं। जिनमें से बहुत से ऐसे लोग हैं जो अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए दिन रात मेहनत किया करते थे परंतु अब उन परिवारों की देखभाल के लिए कोई नहीं बचा। ऐसे परिवारों का दर्द समझते हुए सरकार ने नई नई योजनाओं का शुभारंभ करने की ठानी है ताकि उन्हें मदद दी जा सके। हिमाचल प्रदेश में भी पिछड़े वर्ग के लोगों की समस्याओं को सुलझाने के लिए स्माइल योजना हिमाचल प्रदेश का शुभारंभ किया गया है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य ऐसे लोगों के चेहरे पर स्माइल लाना है जो कोरोना की वजह से दर्द के सागर में डूब रहे हैं। इस योजना का लाभ मुख्य रूप से ओबीसी वर्ग के लोगों को दिया जाएगा। इस योजना में उनका आवेदन किस प्रकार होगा और किस तरह से उन्हें लाभ दिया जाएगा सभी बातों की जानकारी आपको इस पोस्ट में मिल जाएगी।

Table of Contents
स्माइल योजना हिमाचल प्रदेश 2021
योजना का नाम | स्माइल योजना हिमाचल प्रदेश |
किसने लांच की | हिमाचल प्रदेश राज्य सरकार ने |
लाभार्थी | हिमाचल में रहने वाले ओबीसी वर्ग के लोग |
उद्देश्य | मृतक के परिवारों को व्यवसाय शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता |
आधिकारिक वेबसाइट | NA |
कब लांच हुई | जून 2021 |
शिक्षा के लिए राशि | 15 लाख रुपए |
व्यापार के लिए सहायक राशि | 5 लाख रुपए |
राज्य | हिमाचल प्रदेश |
विभाग | समाज कल्याण विभाग द्वारा |
हेल्पलाइन नंबर | NA |
स्माइल योजना हिमाचल प्रदेश क्या है
हिमाचल प्रदेश के पिछड़े वर्ग की वित्तीय स्थिति को ध्यान में रखते हुए वित्त एवं विकास निगम कांगड़ा की अध्यक्ष और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी द्वारा स्माइल योजना का शुभारंभ कर दिया गया है। इस योजना के अंतर्गत ओबीसी वर्ग के लोगों को वित्तीय लाभ दिया जाएगा जिनके परिवार के मुखिया की मृत्यु कोरोनावायरस के संक्रमण की वजह से हो गई है और उनके परिवार में आप कोई भी आय का साधन नहीं रहा है।
स्माइल योजना हिमाचल प्रदेश लाभ
इस योजना में कुछ मुख्य लाभ ओबीसी वर्ग के परिवार के सदस्यों को दिए जाएंगे जो कि निम्नलिखित हैं :-
- इस योजना के अंतर्गत 5 लाख रुपए का लोन किसी भी व्यवसाय को प्रारंभ करने के लिए ओबीसी वर्ग के लोगों द्वारा लिया जा सकता है जिनके मुखिया की मृत्यु हो गई है। इस लोन पर उन्हें 20% की सब्सिडी प्राप्त होगी और 6% ब्याज की दर भुगतान करना होगा.
- उन परिवारों को छोटे व्यापार प्रारंभ करने के लिए कम ब्याज दरों पर ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।
- इस योजना के तहत यदि परिवार का कोई सदस्य सब्जी कपड़े चाय या किसी अन्य तरह का लघु उद्योग करना चाहता है तो उसे सरकार की तरफ से 15 लाख रुपए की राशि दी जाएगी।
- इस योजना के तहत परिवार का कोई भी सदस्य यदि कृषि के क्षेत्र में जैसे ट्रैक्टर ट्रॉली डेयरी फार्म या मधुमक्खी पालन का कार्य प्रारंभ करना चाहता है तो उन्हें भी निगम की तरफ से 15 लाख रुपए की राशि ऋण के रूप में उपलब्ध कराई जाएगी।
- यदि परिवार का कोई लड़का या लड़की शिक्षा के लिए ऋण प्राप्त करना चाहता है तो लड़कियों को 3.50 प्रतिशत ब्याज की दर से और लड़कों को 4% ब्याज की दर से ऋण की राशि उपलब्ध कराई जाएगी।
- यदि लड़का या लड़की देश के अंदर ही रह कर अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहता है तो उसे 15 लाख रुपए की राशि ऋण के रूप में उपलब्ध हो सकेगी।
- और यदि वे शिक्षा ग्रहण करने के लिए विदेश जाना चाहते हैं तो उन्हें ऋण के रूप में 20 लाख रुपए की राशि निगम की तरफ से दी जाएगी।
- इसके अलावा इस योजना के अंतर्गत जिन लोगों को कुछ भी नहीं आता है उन्हें ट्रेनिंग की सुविधाएं भी दी जाएगी. जैसे यदि कोई सिलाई कढ़ाई, कटिंग एंड टेलरिंग, मोबाइल रिपेयर, अचार चटनी बनाना या फिर ब्यूटी पार्लर से संबंधित ट्रेनिंग लेना चाहते हैं तो उन्हें भी इस योजना में ट्रेनिंग सहायता दी जाएगी।
स्माइल योजना हिमाचल प्रदेश पात्रता
स्माइल योजना में जो भी आवेदन करना चाहते हैं उन्हें निम्नलिखित पात्रता का ध्यान रखना बेहद अनिवार्य है :-
- आवेदनकर्ता व्यक्ति हिमाचल का मूल निवासी होना चाहिए।
- इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए केवल ओबीसी वर्ग के लोग ही अपना आवेदन दर्ज करा सकते हैं।
- जिन परिवार के सदस्यों के मुखिया की मृत्यु कोविड-19 संक्रमण की वजह से हुई है केवल वही इस योजना में लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
- यदि मुखिया की मृत्यु के बाद परिवार का कोई सदस्य कोई लघु व्यापार प्रारंभ करना चाहता है तो वह इस योजना में लाभ प्राप्त कर सकता है।
स्माइल योजना हिमाचल प्रदेश दस्तावेज
स्माइल योजना में आवेदन भरने के लिए कुछ दस्तावेजों की भी आवश्यकता होगी जिनकी एक छोटी सी सूची नीचे दी गई है:-
- आवेदक व्यक्ति का आधार कार्ड
- आवेदन के लिए ओबीसी सर्टिफिकेट अनिवार्य है इसलिए ओबीसी सर्टिफिकेट।
- परिवार के मुखिया जिसकी कोविड-19 की वजह से मृत्यु हो गई है उसका मृत्यु प्रमाण पत्र
- आप लोन की राशि से क्या व्यापार प्रारंभ करना चाहते हैं उसकी संपूर्ण जानकारी।
- पढ़ाई के लिए ऋण लेने के लिए पढ़ाई से संबंधित सारी जानकारी
- आवेदक का मोबाइल नंबर
- आवेदक की हाल में खींची गई पासपोर्ट साइज फोटो
- निवास प्रमाण पत्र
स्माइल योजना हिमाचल प्रदेश अधिकारिक वेबसाइट
इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको थोड़ा इंतेजार करना पड़ेगा क्योकि इसके लिए अभी सरकार द्वारा अधिकारिक पोर्टल की शुरुआत नहीं की गई है. हालांकि जल्द ही सरकार इसे लांच करेगी. लेकिन तब तक आपको ऑफलाइन माध्यम से ही इसके साथ जुड़ना होगा.
स्माइल योजना हिमाचल प्रदेश आवेदन प्रक्रिया
हिमाचल प्रदेश के जो भी अभ्यर्थी मा योजना में अपना आवेदन दर्ज कराना चाहते हैं अभी ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों ही तरीके से अपना आवेदन दर्ज करा सकते हैं।
ऑफलाइन तरीके से आवेदन :-
यदि कोई अभ्यर्थी ऑफलाइन तरीके से अपना आवेदन दर्ज कराना चाहते हैं तो उन्हें वित्त एवं विकास निगम के कांगड़ा स्थित मुख्यालय के कार्यलय में जाकर संपर्क करना होगा। वहां से उन्हें इस योजना से संबंधित सारी जानकारी प्राप्त हो जाएगी और योजना से जुड़ा आवेदन पत्र भी प्राप्त होगा। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के अन्य जिलों मैं स्थित आवेदन के लिए आवेदन करता व्यक्ति बीडीओ ऑफिस, तहसील वेलफेयर ऑफिस जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
ऑनलाइन तरीके से आवेदन :-
जो भी आवेदन कर्ता व्यक्ति ऑनलाइन आवेदन दर्ज कराना चाहते हैं वह हिमाचल प्रदेश की इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त करके अपना आवेदन दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा कांगड़ा में स्थित मुख्यालय में जाकर भी आप ऑनलाइन आवेदन की सारी प्रक्रिया जान सकते हैं।
स्माइल योजना हिमाचल प्रदेश हेल्पलाइन नंबर
इस योजना से संबंधित अभी कोई भी टोल फ्री या हेल्पलाइन नंबर जारी नहीं किया गया है. इसके लिए आपको थोड़ा इन्तेजार करना होगा.
स्माइल योजना का शुभारंभ करके हिमाचल प्रदेश सरकार ने ओबीसी वर्ग के पिछड़े लोगों के लिए एक नया रास्ता खोल दिया है ताकि वह अपने जीवन को सरल बना कर आसानी से लाभ प्राप्त कर अपने जीवन यापन और आय का साधन जुटा सके।
FAQ
Q : हिमाचल प्रदेश में स्माइल योजना का शुभारंभ किसके द्वारा किया गया है ?
Ans : हिमाचल पिता वर्ग वित्त एवं विकास निगम कांगड़ा की अध्यक्ष तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी द्वारा।
Q : हिमाचल प्रदेश स्माइल योजना मुख्य रूप से किस वर्ग के लिए प्रारंभ की गई है ?
Ans : ओबीसी वर्ग
Q : हिमाचल प्रदेश स्माइल योजना के अंतर्गत लघु उद्योग प्रारंभ करने के लिए अधिकतम कितनी राशि प्राप्त होगी ?
Ans : 5 लाख रुपए
Q : देश में रहकर किसी विद्यार्थी को शिक्षा प्राप्त करने के लिए कितनी लोन की राशि प्राप्त होगी ?
Ans : 15 लाख रुपए
Q : यदि कोई विद्यार्थी विदेश में जाकर पढ़ाई करना चाहता हो, तो उसके लिए कितनी लोन की राशि प्राप्त होगी ?
Ans : 20 लाख रुपए
अन्य पढ़ें –