हरियाणा सर्वसमावेशी बीमा योजना 2021

0

हरियाणा सर्वसमावेशी बीमा योजना 2021 (बजट, ऑनलाइन पोर्टल, अप्लाई, सूचि, टोल फ्री नंबर, स्टेटस,पात्रता, रजिस्ट्रेशन फॉर्म) Sarvsamaveshi Bima Yojana Haryana (Application form, Last Date, Toll free helpline Number, Official Website, Eligibility criteria, how to apply, List, Documents, in Hindi)

जिस प्रकार से देश की अन्य राज्य की सरकारें अपने प्रदेश में रहने वाले नागरिकों के हित के लिए हर दिन नए-नए और लाभकारी कदम उठा रही है, उसी प्रकार से हरियाणा राज्य सरकार ने भी अपने प्रदेश के नागरिकों के हित के लिए हरियाणा सर्वसमावेशी बीमा योजना का शुभारंभ किया है। हरियाणा राज्य सरकार अपने राज्य में रहने वाले नागरिकों को सरकारी योजनाओं के लाभ के साथ-साथ अन्य सुविधाओं को प्रदान करते हुए अब बीमा योजना का भी संचालन कर रही है। इस लाभकारी योजना का लाभ उठाकर हरियाणा राज्य के नागरिक अब सरकारी बीमा का भी फायदा उठाएंगे।चलिए आगे इस लेख में जानते हैं, कि आखिर हरियाणा सर्वसमावेशी बीमा योजना क्या है और इस योजना का लाभ लोगों को कैसे मिलेगा।

Sarvsamaveshi Bima Yojana Haryana

हरियाणा सर्वसमावेशी बीमा योजना 2021

योजना का परिचययोजना का परिचय बिंदु
योजना का नामहरियाणा सर्वसमावेशी बीमा योजना 2021
योजना की घोषणा कीहरियाणा राज्य सरकार ने
योजना का प्रकारबीमा योजना
योजना की घोषणा तारीखवर्ष 2021 मार्च
योजना की शुरुआत का वर्षवर्ष 2021
योजना का लाभार्थी राज्यहरियाणा राज्य
योजना के लाभार्थीहरियाणा राज्य के नागरिक
योजना का आधिकारिक वेबसाइटज्ञात नहीं
योजना का हेल्पलाइन नंबरज्ञात नहीं

हरियाणा सर्वसमावेशी बीमा योजना क्या है

हरियाणा राज्य सरकार अपने राज्य में नागरिकों को अनेकों प्रकार की सुविधाएं और सरकारी योजनाएं प्रदान करती आ रही है और आगे भी इस पर पहल करते हुए हरियाणा के सरकार ने सर्वसमावेशी बीमा योजना का शुभारंभ करने का निर्णय लिया है। साल 2021 और 22 के बजट को देश की अनेक राज्य सरकारें पेश करने वाली है और इस बजट में सभी राज्य सरकारें आने वाली अनेकों प्रकार की योजनाओं के बारे में जानकारी को दी है और इसी में हरियाणा राज्य सरकार ने भी इस बजट सत्र में सर्वसमावेशी बीमा योजना का जिक्र किया हुआ है। हरियाणा राज्य सरकार सभी बीमा योजनाओं का संचालन करने और लोगों को बेहतर तरीके से लाभान्वित करने के लिए विमान यार गठन के अंतर्गत सर्वसमावेशी बीमा योजना की शुरुआत कर रही है। इस योजना के सफल संचालन के लिए सरकार ने करीब 10798 करोड़ रुपिया का बजट आवंटित कर चुकी है। बीमा के इस राशि से हरियाणा राज्य के नागरिकों को बीमा का अत्यधिक लाभ होगा।

हरियाणा सर्वसमावेशी बीमा योजना के लिए पात्रता मानदंड [Eligibility Criteria]

सरकार ने अभी इस योजना में आवेदन करने के लिए जानकारी साझा नहीं की है और ना ही योजना में उम्मीदवारों को पात्रता मापदंड से संबंधित कोई गाइडलाइन जारी की है। जैसे ही सरकार कोई जानकारी साझा करेंगी हम आपको अवश्य लेख में बताएंगे।

सर्वसमावेशी बीमा योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया [Application Process]

अभी हरियाणा राज्य सरकार ने इस योजना को केवल 2021 के 22 के बजट सत्र के रूप में आधिकारिक रूप से लांच करने के विषय में जानकारी को लोगों के समक्ष रखा है। अबे इस योजना को सरकार ने आधिकारिक रूप से लांच भी नहीं किया है और ना ही इसमें आवेदन करने की प्रक्रिया को किसी के साथ आधिकारिक रूप से साझा किया है। जैसे ही हरियाणा राज्य सरकार इस योजना से संबंधित किसी अन्य जानकारी को लोगों के साथ साझा करेंगी, हम आपको उस जानकारी को अपने इस लेख के माध्यम से अवश्य अपडेट के जरिए प्रदान करेंगे।

हरियाणा राज्य सरकार अपने प्रदेश में अन्य योजनाओं के लाभ के साथ-साथ प्रदेशवासियों को सर्वसमावेशी बीमा योजना का लाभ प्रदान करना चाहती है और इसीलिए 2021 और 22 के बजट सत्र में सरकार ने इस लाभकारीबीमा योजना का जिक्र किया है और अब अगर यह योजना लांच हो गई तो हरियाणा राज्य के नागरिकों को अच्छी बीमा योजना इसके जरिए प्राप्त होगी।

FAQ

Q : सर्वसमावेशी बीमा योजना हरियाणा क्या है ?

ANS :- मुख्य रूप से यह सभी बीमा योजनाओं के संचालन एवं लोगों तक लाभ पहुंचाने के लिए बीमा न्याय का गठन करके इसका शुभारंभ किया गया है।

Q : सर्वसमावेशी बीमा योजना को किस राज्य में लांच किया गया है ?

ANS :- इसे हरियाणा राज्य में लॉन्च किया गया है।

Q : सर्वसमावेशी बीमा योजना की शुरुआत कब की गई ?

ANS :- इसकी शुरुआत 2021 -22 के बजट सत्र में की गई।

Q : हरियाणा सर्वसमावेशी बीमा योजना की शुरुआत किसने की ?

ANS :- हरियाणा राज्य के माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने की।

Q : हरियाणा सर्वसमावेशी बीमा योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है ?

ANS :- इसकी जानकारी लेख में जल्द ही अपडेट कर दी जाएगी।

Other Links-

  1. हरियाणा विधवा और निराश्रित महिला पेंशन योजना 
  2. हरियाणा सरकार की वन – टाइम रजिस्ट्रेशन पोर्टल योजना 
  3. हरियाणा मुफ्त टैबलेट योजना 
  4. हरियाणा उम्मीद करियर पोर्टल 




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here