प्रधानमंत्री जन धन खाता क्या है, उद्देश्य, टोल फ्री नंबर, ऑनलाइन अप्लाई, अकाउंट ओपनिंग फॉर्म, नियम, लाभ, नारा (How to Open Jan Dhan Account in Hindi, Online/Offline, Documents, Eligibility, Benefits, List)
केंद्र सरकार देश के गरीबों को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री जन धन योजना की शुरुआत की थी, जिसके तहत देश के प्रत्येक नागरिक को बैंकिंग प्रणाली से जोड़ा गया है. इसके लिए उनका बैंक में जीरो बैलेंस पर बैंक खाता खोला गया है. इस खाते में सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाता है. इसमें महिलाओं को विशेष लाभ प्राप्त होता है. इस योजना का लाभ लेने के लिए कौन – कौन पात्र हैं एवं इसमें लाभार्थी कैसे खाता खुलवा सकते हैं इसकी पूरी जानकारी इस लेख में दी गई है. इसे अंत तक पढिये.

Table of Contents
प्रधानमंत्री जन धन योजना के लांच की जानकारी
योजना का नाम | प्रधानमंत्री जन धन योजना |
लांच किया गया | प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा |
लाभार्थी | देश के गरीब नागरिक |
लाभ | जीरो बैलेंस में बैंक खाता |
संबंधित विभाग / मंत्रालय | वित्तीय सेवा विभाग / वित्त मंत्रालय |
टैग लाइन | सबका साथ सबका विकास |
प्रधानमंत्री जन धन योजना की विशेषताएं एवं लाभ
- योजना का उद्देश्य :- इस योजना को लांच करने के पीछे सरकार का मुख्य उद्देश्य हैं देश के सभी नागरिक को बैंकिंग प्रणाली से जोड़ा एवं कैशलेस पेमेंट को बढ़ावा देना है.
- दी जाने वाली मुख्य सुविधा :- इस योजना में देश में जितने भी गरीब लोग हैं उनके बैंक में जन धन खाते जीरो बैलेंस पर खोले जा रहे हैं. यानि कि जरुरी नहीं कि आपके जन धन खाते में बैलेंस हो, लेकिन बैलेंस होने से फायदे ज्यादा हैं आपको कभी भी कोई भी पैसे का लेनदेन करना हो, कर सकते हैं.
- ब्याज दर :- खाता जन धन हो या सामान्य बचत खाता हो दोनों में ब्याज दर एक समान ही निर्धारित की गई है जोकि 4 % है. इसके अलावा बचत खाते की तरह ही इस खाते में आप एफडी एवं आरडी आदि सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं.
- एटीएम या रुपे डेबिट कार्ड की सुविधा :- जब आप बचत खाता बैंक में खुलवाते हैं तो आपको मुफ्त में एटीएम कार्ड प्रदान किया जाता है. ठीक उसी तरह जन धन खाते में भी होता है. इसमें भी आपको एक एटीएम कार्ड या रुपे डेबिट कार्ड प्रदान किया जाता है. लेकिन इसका उपयोग करने के लिए आपको अपने खाते में बैलेंस रखना होगा, तभी आप इसे पैसों का लेनदेन बैंक के बाहर किसी से भी कर सकते हैं. यह एक निश्चित अवधि तक के लिए वैध होता है इसके बाद इसे रिन्यू कराना होता है. आज के समय में वीसा या मास्टर कार्ड की जगह पर रुपे कार्ड प्रदान किया जा रहा है.
- मोबाइल बैंकिंग सुविधा :- जब आपको अपने खाते से किसी दूसरे के खाते में पैसे ऑनलाइन ट्रान्सफर करना होता है, तो इसके लिए जरुरी होता हैं कि आपके पास मोबाइल बैंकिंग सुविधा हो. क्योकि यह इसी के माध्यम से किया जा सकता है. ऑनलाइन या डिजिटल पेमेंट के माध्यम से आप देश के किसी भी कोने में पैसे भेज सकते हैं या मंगवा सकते हैं.
- दुर्घटना बीमा राशि :- जिन लोगों के बैंक में जनधन खाते खुले हैं उन्हें इस सुविधा का लाभ मिलेगा. यानि जिसकी किसी दुर्घटना में मृत्यु हो गई है या वह पूरी तरह से विकलांग हो गया हैं, तो दुर्घटना बीमा 1 लाख रूपये उनके खाते में जमा किया जायेगा.
- जीवन बीमा :– इस योजना के तहत 30 हजार रूपये की जीवन बीमा सुविधा भी प्रदान की जाती है. जोकि उनके परिवार को उनकी मृत्यु के बाद प्राप्त होती है.
- सरकारी सब्सिडी, पेंशन एवं बीमा का लाभ :- केंद्र या राज्य सरकार द्वारा जोकि सब्सिडी, पेंशन एवं बीमा से संबंधित योजनायें चलाई जा रही हैं उसके पैसे इसी जन धन खाते में ट्रान्सफर किये जा रहे हैं.
- ओवरड्राफ्ट सुविधा :- यदि आपका जनधन खाता बेहतर तरीके से पिछले 6 महीने से चल रहा है तो इसका लाभार्थी 5 हजार रूपये तक की अतिरिक्त राशि को ओवरड्राफ्ट सुविधा के तौर पर निकाल सकता है. इसके लिए परिवार का केवल एक सदस्य पात्र होता हैं और वो भी महिला. हालांकि इस सुविधा का लाभ लेने के बाद लाभार्थी जो 2 % ज्यादा ब्याज चुकाना पड़ता है.
- बचत खाता में परिवर्तित :– लाभार्थी चाहता है कि उसका जनधन खाता बचत खाते में परिवर्तित हो जाये तो वह यह कर सकता है. दरअसल जनधन खाते में एक सीमा तक ही लेनदेन किया जा सकता है इससे ज्यादा लेनदेन होने पर आपका जनधन खाता बचत बैंक खाते में परिवर्तित हो जायेगा.
- संयुक्त खाता :- पीएम जन धन में खाता एक अकेला व्यक्ति भी खोल सकता है या फिर इसे संयुक्त रूप से अपने परिवारों के साथ भी खोला सकता है.
- बैंक मित्र :- जनधन खाते से संबंधित जो भी परेशानी आपको हो रही है या आपको योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है तो बैंक मित्र इसके लिए नियुक्त किये गये हैं जो आपकी इसमें मदद करेंगे.
- महिलाओं के लिए विशेष अधिकार :- इस योजना में जनधन खाता खुलवाने वाली महिलाओं को पुरुष की अपेक्षा ज्यादा प्राथमिकता दी जाती है. और उन्हें विशेष अधिकार भी दिए जाते हैं.
प्रधानमंत्री जन धन योजना में खाता खुलवाने के नियम
जन धन खाता खुल जाने के बाद इसके कुछ नियम भी पढ़ लें –
- जब आपको अपने जनधन खाते को खुलवाने के बाद एटीएम प्राप्त होता है. तो उसका इस्तेमाल आप 1 महीने में 4 बार ही कर सकते हैं. यदि आप इससे ज्यादा बार इस्तेमाल करते हैं तो आपको इसके लिए प्रति लेनदेन 10 रूपये का शुल्क देना पड़ेगा. हालांकि पैसा आप कितना भी जमा कर सकते हैं. इसमें कोई लिमिट नहीं है.
- एक साल में एक खाते में 1 लाख रूपये से ज्यादा बैलेंस नहीं होना चाहिए. और एक समय में 50 हजार से ज्यादा बैलेंस नहीं जमा होना चाहिए.
- एक महीने में आप अपने खाते से केवल 10 हजार रूपये ही निकाल सकते हैं.
- मूल रूप से जनधन खाता जीरो बैलेंस में खोला गया है लेकिन जब आपको चेक या ड्राफ्ट की सुविधा चाहिए, तो इसके लिए आपके बैंक खाते में पैसे होना जरुरी है. इसके लिए न्यूनतम राशि कितनी होनी चाहिए यह बैंक के ऊपर निर्भर करता है कि आपका किस बैंक में खाता है.
प्रधानमंत्री जन धन योजना में पात्रता मापदंड
- भारतीय नागरिक :- इस योजना में वे लोग बैंक में अपना खाता खुलवा सकते हैं जोकि भारत के मूल रूप से नागरिक है. यदि वह भारत का नागरिक है किन्तु देश के बाहर रह रहा है तो उसे इसका लाभ नहीं दिया जायेगा.
- आयु सीमा :- इस योजना में खाता खुलवाने वाले के आयु कम से कम 10 वर्ष होनी चाहिये, इसके बाद की उम्र के किसी भी व्यक्ति के लिए यह योजना में पात्रता निश्चित है.
- पहला कोई बैंक खाता :- जन धन खाता केवल उन्हीं लोगों के खोले जा रहे हैं जिनका पहले से बैंक में कोई खता नहीं है.
प्रधानमंत्री जन धन योजना में आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड :- यदि आपने अपना आधार कार्ड बनवाया है, तो जन धन खाता खुलवाने के लिए उसकी आवश्यकता पड़ेगी.
- पहचान प्रमाण पत्र :- यदि लाभार्थी के पास उनका आधार कार्ड मौजूद नहीं है तो इसके स्थान पर अपने वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट या मनरेगा कार्ड का उपयोग कर सकता है.
- पासपोर्ट आकार की फोटो :- बैंक में खाता खुलवाने के लिए भरे जाने वाले फॉर्म में लाभार्थी को पासपोर्ट आकार की फोटोग्राफ की आवश्यकता पड़ेगी.
- छोटा खाता :- किसी व्यक्ति के पास भारत का नागरिक होने का प्रमाण नहीं है तो उसका सत्यापन करने के बाद लो रिस्क केटेगरी के अंतर्गत प्रधानमंत्री जन धन खाता खोला जा सकता है. जिसकी वैलिडीटी 1 साल की होती है, इस बीच उस व्यक्ति को उपयुक्त दस्तावेज जमा कर देना होगा.
- अन्य दस्तावेज :- यदि लाभार्थी के पास उसकी पहचान के लिए कोई भी अधिकारिक वैध दस्तावेज नहीं है तो इसके लिए वह केंद्र या राज्य सरकार के अधिकारिक विभाग, स्टेटूटरी / रेगुलेटरी अथॉरिटीज, पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग, शेड्यूल्ड कमर्शियल बैंक्स और पब्लिक फाइनेंसियल इंस्टिट्यूशन आदि के द्वारा जारी किये गये दस्तावेजों का इस्तेमाल कर सकता है. इसके लिए जरुरी यह है कि इस प्रमाण पत्र में उनका फोटोग्राफ होना चाहिए. यह फोटोग्राफ एक गजट अधिकारी द्वारा सत्यापित होना चाहिए.
प्रधानमंत्री जन धन खाता खुलवाने की प्रक्रिया
प्रधानमंत्री जन धन खता जरूरी नहीं कि सरकारी बैंक में ही खोला जाये इसे प्राइवेट बैंक में भी खोला जा सकता है. जन धन खाता खोलने के लिए आप ऑफलाइन एवं ऑनलाइन घर बैठे दोनों तरीके से आवेदन कर सकते हैं, इसकी जानकारी आपको नीचे दी जा रही है –
ऑफलाइन तरीका :-
- ऑफलाइन तरीके से बैंक में जन धन खाता खुलवाना चाहते हैं तो सबसे पहले लाभार्थी को उस बैंक में जाना होगा जहाँ पर उन्हें अपना जनधन खता खुलवाना है.
- वहां पहुँचने के बाद जन धन खाता खुलवाने के लिए एक आवेदन फॉर्म प्राप्त होगा. इस फॉर्म में जिस भी जानकारी की मांग की गई गई वह सभी सही – सही भर दें.
- इसके बाद इसमें सभी दस्तावेजों को अटैच करके इस फॉर्म को उसी बैंक में जमा कर दें. फिर आपका बैंक में जनधन खाता खुल जायेगा. इसके बाद रूपे डेबिट कार्ड लाभार्थी के घर पर पहुंचा दिया जायेगा.
ऑनलाइन तरीका :-
- ऑनलाइन तरीके से बैंक में खाता खुलवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कहीं जाना नहीं है बस आपको अपने कंप्यूटर या लैपटॉप या फिर स्मार्ट फोन के पास तक पहुँचना है.
- इसके बाद इंटरनेट की मदद से आपको अपनी डिवाइस में उस बैंक की अधिकारिक वेबसाइट को खोलना होगा जहाँ पर आप बैंक खाता खोलना चाहते हैं.
- यहाँ से आपको खाता खुलवाने के लिए आवेदन फॉर्म प्राप्त हो जायेगा. जिस आप सभी जानकारी देते हुए भरें और इसमें सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड भी कर दें.
- अंत में अपना आवेदन फॉर्म जमा कर दें. आपके द्वारा जमा किया गया फॉर्म बैंक द्वारा स्वीकार कर उसकी जानकारी की जाँच की जाएगी. और फिर आपका जन धन खाता खोल दिया जायेगा.
प्रधानमंत्री जन धन योजना में टोल फ्री नंबर
यदि किसी व्यक्ति को अपने जन धन खाते से संबंधित को परेशानी या उन्हें कोई परामर्श की आवश्यकता हैं तो उनके लिए सरकार द्वारा टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. लाभार्थी राष्ट्रीय स्तर पर 1800-180-1111 या फिर 1800-11-0001 नंबर पर कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा राज्यों के आधार पर भी टोल फ्री नंबर जारी किये गये हैं जोकि इस प्रकार हैं –
- आंध्र प्रदेश :1800-425-8525
- अंडमान-निकोबार द्वीप समूह : 1800-345-4545
- अरुणाचल प्रदेश : 1800-345-3616
- असम : 1800-345-3756
- बिहार : 1800-345-6195
- चंडीगढ़ : 1800-180-1111
- छत्तीसगढ़ : 1800-233-4358
- दादर-नगर हवेली : 1800-233-1000
- दमन-दीव : 1800-233-1000
- दिल्ली : 1800-1800-124
- गोवा : 0832-241-6666
- गुजरात : 1800-233-1000
- हरियाणा : 1800-180-1111
- हिमाचल प्रदेश : 1800-180-8053
- झारखंड : 1800-345-6576
- कर्नाटक : 1800-4259-7777
- केरल : 1800-425-11222
- लक्षद्वीप : 1800-4259-7777
- मध्य प्रदेश : 1800-233-4035
- महाराष्ट्र : 1800-102-2636
- नागालैंड : 1800-345-3707
- ओडिशा : 1800-345-6551
- पुदुचेरी : 1800-4250-0000
- पंजाब : 1800-180-1111
- राजस्थान : 1800-180-6663
- सिक्किम : 1800-345-3256
- तेलंगाना : 1800-425-1825
- तमिलनाडु : 1800-425-4415
- उत्तर प्रदेश : 1800-102-4455, 1800-223-344
- उत्तराखंड : 1800-180-4167
- पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा : 1800-345-3343
- मेघालय : 1800-345-3658
इस तरह से आपका बैंक में जन धन खाता खुल जायेगा और आपको सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी योजनाओं का लाभ प्राप्त होना शुरू हो जायेगा.
FAQ
Q : प्रधानमंत्री जनधन योजना क्या है ?
Ans : शून्य बैलेंस पर गरीबों के बैंक में खाते खुलवाएं जा रहे हैं ताकि सभी की बैंकिंग प्रणाली से जोड़ा जा सके.
Q : प्रधानमंत्री जनधन योजना में कौन पात्र है ?
Ans : 18 साल से ज्यादा उम्र वाला भारत का कोई भी नागरिक.
Q : प्रधानमंत्री जनधन योजना की नारा या टैग लाइन क्या है ?
Ans : सबका साथ सबका विकास.
Q : प्रधानमंत्री जनधन योजना में क्या सुविधा दी जा रही है ?
Ans : जीरो बैलेंस पर अकाउंट खुलना, रुपे कार्ड, मोबाइल बैंकिंग, ओवरड्राफ्ट, बीमा, जनधन खाते बचत खाते में परिवर्तन आदि सुविधा दी जा रही है.
Q : प्रधानमंत्री जनधन खाता से क्या लाभ है ?
Ans : बैंक में खाता खुल जायेगा जिसमें सरकार द्वारा दी जाने वाली विभिन्न योजनाओं की राशि जमा ही जाएगी. पैसे एक ही जगह आएंगे, तो लाभार्थी को इसके लिए कही जाना नहीं होगा.
Q : प्रधानमंत्री जनधन योजना में ओवरड्राफ्ट सुविधा क्या है ?
Ans : 5 हजार रूपये की अतिरिक्त राशि निकाल सकते हैं.
Q : प्रधानमंत्री जनधन योजना में जीरो बैलेंस सुविधा क्या है ?
Ans : आपके जनधन खाते में यदि कुछ भी पैसे नहीं है फिर भी वह सक्रिय रहेगा.
Q : प्रधानमंत्री जनधन योजना में क्या चेकबुक मिलती है ?
Ans : नहीं.
Q : प्रधानमंत्री जनधन योजना में हालही में जनधन खाते का उपयोग क्यों किया गया है ?
Ans : लॉकडाउन के कारण गरीब महिलाओं के बैंक खाते में 3 महिने तक 500 रूपये प्रतिमाह की सुविधा दी गई है.
Q : प्रधानमंत्री जनधन योजना के नियम क्या है ?
Ans : खाता खुल जाने के बाद 10 हजार रूपये की राशि 4 बार ही 1 महीने में निकली जा सकती है.
Q : प्रधानमंत्री जनधन योजना में जनधन कैसे खोलें ?
Ans : बैंक जाकर फॉर्म भरके या ऑनलाइन बैंक की वेबसाइट में जाकर.
Q : महिला जन धन योजना क्या है ?
Ans : लॉकडाउन में जब पैसे महिलाओं के खाते में पहुंचाए जा रहे थे तो उसे महिला जनधन खाता योजना कहा जा रहा था.
अन्य पढ़ें –