PM Se Shikayat Kaise Kare, Complaint Status, PMO Portal, PM India Shikayat [प्रधानमंत्री से ऑनलाइन शिकायत कैसे करें] पीएमओ कार्यालय शिकायत नंबर, पोर्टल, प्रधानमंत्री टोल फ्री हेल्पलाइन, मोबाइल फोन नंबर, फ़ेसबूक, ट्वीटर अकाउंट,यू ट्यूब चैनल
अगर आप किसी प्रकार की शिकायत प्रधानमंत्री से करना चाहते हैं तो आपको शिकायत करने के लिए दिल्ली जाने की आवश्यकता नहीं होगी आप देश के किसी भी राज्य शहर या गांव या किसी भी कोने से घर बैठे ही अपनी शिकायत ऑनलाइन कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री से ऑनलाइन शिकायत करने से संबंधित जानकारी
प्रधानमंत्री शिकायत नंबर | 155261 |
प्रधानमंत्री का हेल्पलाइन नंबर | 1800115526 |
पीएमओ शिकायत पोर्टल | pmindia.gov.in/en/ |
पीएमओ शिकायत प्रकोष्ठ का पता | प्रधानमंत्री कार्यालय – साउथ ब्लॉक, रायसीना हिल, नई दिल्ली. भारत – 110011. |
पीएमओ कार्यालय शिकायत नंबर | 011-23386447 |
प्रधानमंत्री को ऑनलाइन शिकायत कैसे दर्ज कराएँ [Online Complain Steps] (Pradhan mantri Shikayat Portal)
- प्रधानमंत्री से शिकायत करने के लिए आप अपने स्मार्टफोन या कंप्यूटर पर गूगल का होम पेज खोलकर पीएम इंडिया टाइप करें.
- आपको पहले ही साइड में हमारे देश के प्रधानमंत्री की अधिकारिक वेबसाइट दिखेगी, जिसे आपको विजिट करना होगा इसके लिए आपको इस साइट पर क्लिक करना होगा।
- वेबसाइट ओपन करने पर आपको राइट साइड में कॉर्नर पर भाषाओं की लिस्ट मिलेगी, जिसमें आपको अपनी सुविधा अनुसार भाषा चुन्नी है जो भी भाषा चुनेंगे शायद उसी भाषा में आपको दिखने लगेगी. इससे आपको आगे की प्रक्रिया में आसानी भी होगी।
- यहीं पर स्क्रोल डाउन करने पर आपको प्रधानमंत्री से बात करने का ऑप्शन भी मिलेगा. यहां आपको दो ऑप्शन मिलेंगे पहले ऑप्शन में आप आइडिया दृष्टिकोण और विचार साझा कर सकेंगे जिस ऑप्शन का नाम ‘विचार सुझाव बताएं / यहां साझा करें’ है, जबकि दूसरी ऑप्शन में ‘प्रधानमंत्री को लिखें’ होगा।
- शिकायत करने के लिए आप जब शिकायत वाले लिंक पर क्लिक करेंगे फिर आपके सामने एक टैब खुलकर आएगा, जहां आप डिटेल जैसे नाम पता फोन नंबर ईमेल आईडी जिला राज्य परेशानी का कारण इत्यादि जानकारी विस्तार से लिख सकते हैं।
- टैब के सबसे पहले कॉलम में अपना नाम लिखना होगा अपनी श्रेणी का चुनाव करना होगा, उसके बाद आप अपना नाम पता लिख सकते हैं.
- इसके साथ-साथ आपको बता दें कि अगर आप भारत से बाहर रहने वाले हैं तो भी अपनी शिकायत कर सकते हैं।
- यहां पर आपको पिन कोड राज्य और जिले के साथ फोन नंबर के लिए भी कॉलम दिया गया है जिसमें जानकारी भरनी होगी अगर आपके पास फोन नंबर ना हो तो मगर आपको मोबाइल नंबर डालना आवश्यक होगा मोबाइल नंबर डालने से पहले आपको 91 लिखना होगा इसके बाद अपना मोबाइल नंबर लिखना होगा शिकायत दर्ज करवाने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा जो आपके द्वारा दिए गए नंबर पर आपको प्राप्त होगा इसलिए अच्छा होगा कि आप वही नंबर डाले जिससे आप वर्तमान में उपयोग करते हैं।
- शिकायत करने के लिए अपनी आईडी डालने के बाद अपनी शिकायत की श्रेणी का चयन करना होगा यहां पर आपको कई श्रेणियां पर दिखाई देंगी जैसे कि लोक शिकायत प्रतिक्रिया विमुद्रीकरण के मुद्दे इत्यादि।
- शिकायत के श्रेणी का चुनाव करने के बाद नीचे की ओर आपको एक बॉक्स दिखाई देगा जिसमें आप 4000 शब्दों में अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं जिसके लिए आपको कुछ बातें ध्यान में रखनी होंगी जैसे कुछ विशेष चिन्हों का उपयोग नहीं करना होगा क्योंकि इनके प्रयोग से विराट दिखने लगेगा और आपकी शिकायत सबमिट नहीं हो पाएगी.
- इन प्रक्रियाओं के बाद आपको पीडीएफ फाइल अटैच करने की ऑप्शन मिलेगी जिसे सेलेक्ट करके आपको ऑप्शन मिलेगा जिस पर आप अपनी फाइल को अटैच कर सकेंगे फिर सबमिट का बटन क्लिक करके इसे अपलोड कर सकते हैं।
- सबमिट करने के लिए आपको कोड लिखना होगा और सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा इससे शिकायत दर्ज हो जाएगी और आपके मोबाइल नंबर पर रजिस्ट्रेशन नंबर भी प्राप्त हो जायेगा।
प्रधानमंत्री शिकायत स्थिति कैसे चेक करें [Complain Status]
अगर आप ने शिकायत दर्ज करवाई है और आप अपना स्टेटस चेक करना चाहते हैं, तो आप pgportal.gov.in. पर राइट हैंड साइड में दिए गए व्यू ग्रीवेंस स्टेटस में क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन नंबर लिखकर स्टेटस चेक कर सकते हैं यदि इस जगह पर आपको मोबाइल नंबर का ऑप्शन मिले तो आप अपना मोबाइल नंबर भी डाल सकते हैं यह वह मोबाइल नंबर होगा जिसे आप शिकायत दर्ज करवाते समय प्रयोग में लाए थे। यहां पर कैप्चा कोड भरकर सबमिट करने के पश्चात आपको शिकायत का स्टेटस प्राप्त हो जाएगा।
पीएमओ कार्यालय शिकायत (PMO Office Complaint Online)
अपनी शिकायत आप पीएमओ से भी कर सकते हैं इसके लिए वेबसाइट हेल्पलाइन सोशल मीडिया और व्हाट्सएप नंबर से सहायता प्राप्त हो जाएगी।
- प्राइम मिनिस्टर ऑफिस एड्रेस [पीएमओ] – साउथ ब्लॉक, रायसीना हिल, नई दिल्ली-110011,
- दिल्ली में रेजिडेंट एड्रेस – 7, रेस कोर्स रोड नई दिल्ली
- नरेंद्र मोदी का ईमेल एड्रेस – narendramodi1234@gmail.com
- पीएमओ का ईमेल आईडी – connect@mygov.nic.in
- प्राइम मिनिस्टर कंप्लेंट सेल ईमेल एड्रेस – indiaportal@gov.in
- नरेंद्र मोदी का फेसबुक अकाउंट – facebook.com/narendramodi.official
- नरेंद्र मोदी का ट्विटर अकाउंट – twitter.com/narendramodi
- नरेंद्र मोदी का गूगल प्लस अकांउट – plus.google.com/narendramodi
- नरेंद्र मोदी का यूट्यूब चेनल – youtube.com/user/narendramodi
- पीएमओ का फेसबुक अकाउंट – facebook.com/PMOIndia
- पीएमओ का ट्विटर अकाउंट – twitter.com/PMOIndia
- पीएमओ का यूट्यूब अकाउंट – youtube.com/user/PMOfficeIndia
FAQ
Q : प्रधानमंत्री को शिकायत कैसे करें ?
Ans : शिकायत के लिए अधिकारिक पोर्टल खोलने पर आपको अधिकारियों के नंबर दिखाई देंगे जहां पर आप आसानी से अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।
Q : हमारे देश के प्रधानमंत्री से कैसे मिल सकते हैं ?
Ans : प्रधानमंत्री जी के ऑफिशियल साइट में आप प्रधानमंत्री से संपर्क करने की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Q : शिकायत करने के लिए प्रधानमंत्री को ऑनलाइन पत्र कैसे लिखे ?
Ans : ऊपर बताई गई ईमेल आईडी मैं आप अपना शिकायत पत्र लिखकर ऑनलाइन भेज सकते हैं।
Q : हमारे देश के प्रधानमंत्री का कार्यालय कहां है ?
Ans : प्रधानमंत्री जी का कार्यालय साउथ ब्लॉक रायसीना हिल नई दिल्ली भारत प्रधानमंत्री जी का कार्यालय साउथ ब्लॉक रायसीना हिल नई दिल्ली भारत 110011 में स्थित है।
Q : हम अपनी बात प्रधानमंत्री तक कैसे पहुंचाएं ?
Ans : प्रधानमंत्री द्वारा चलाए जा रहे रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के द्वारा आप अपनी बात सीधे प्रधानमंत्री के सामने रख सकते हैं।
Q : प्रधानमंत्री जी से अपने मन की बात कैसे करें ?
Ans : आप अपने सुझाव और अपने मन की बात टीम के माध्यम से पहुंचा सकते हैं, आपकी टीम के चयन होने के बाद ही आप स्वयं प्रधानमंत्री जी से सबके सामने अपनी बात रख सकेंगे।
अन्य पढ़ें –