बिहार निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना 2021, [Self help Allowance SHA]

0

बिहार निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना 2021 (ऑनलाइन पोर्टल, पात्रता, स्टेटस, सूचि, टोल फ्री नंबर, अप्लाई, रजिस्ट्रेशन फॉर्म) Bihar Mukhyamantri Nischay Swayam Sahayata Bhatta Yojana (Official Website, Documents, Last Date, Eligibility criteria, Application form, Toll free helpline Number, how to apply, List)

जैसा कि हम सभी लोग पहली बात ही तो जानते हैं, आज के समय में आसानी से प्राइवेट या सरकारी जॉब पाना संभव नहीं है। आज देश के हर कोने में महंगाई और बेरोजगारी ने अपने पैर पसारे हैं। ऐसे में लोगों को अपने जीवन यापन को करने और अन्य प्रकार की आवश्यकता को पूरा करने के लिए काफी सोचना होता है। यही कारण है, कि आज समाज में बेरोजगारी और महंगाई की वजह से अनेकों प्रकार के अपराध भी बढ़ चुके हैं। ऐसे में शिक्षक वर्गों के हित के लिए बिहार राज्य सरकार ने अपने प्रदेश में बिहार में मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना की शुरुआत की है। आइए जानते हैं, कि किस प्रकार से बिहार राज्य के बेरोजगार शिक्षित युवाओं और युवतियों को इस योजना का लाभ मिलेगा।

bihar ,mukhyamantri nishchay swayam sahayta bhatta yojana

Table of Contents

बिहार निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना 2021

योजना का परिचययोजना का परिचय बिंदु
योजना का नामबिहार मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना 2021
योजना की लॉन्चिंग डेटवर्ष 2020
योजना की शुरुआतमार्च 2021 से
योजना को लांच कियाबिहार राज्य के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने
योजना का लाभार्थी राज्यबिहार राज्य
योजना के लाभार्थीबिहार राज्य के शिक्षक युवक और बेरोजगार युवतियां
योजना से संबंधित विभागशिक्षा विभाग, योजना एवं विकास विभाग एवं श्रम संसाधन विभाग
योजना की आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in/
योजना का हेल्प डेस्कजल्दी प्रारंभ होगा

बिहार निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना की प्रमुख विशेषताएं [Features]

  • योजना का मुख्य उद्देश्य :-इस योजना के माध्यम से बिहार राज्य सरकार 12वीं पास युवा और युवतियों को नौकरी तलाश करने में उनकी आर्थिक सहायता करना चाहती है।
  • योजना की वित्तीय सहायता राशि :-इस योजना के अंतर्गत योजना के लाभार्थियों को रोजगार तलाश करने में हर महीने एक हजार रुपए की वित्तीय सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
  • योजना की कुल अवधि :-इस योजना में एक बाला भारतीय होने पर उम्मीदवारों को लगातार दो वर्षो तक योजना के अंतर्गत दी जाने वाली वित्तीय सहायता राशि प्रदान की जाती है और जब बेरोजगार युवा या युवतियां कोई नौकरी पा जाती है, तो उन्हें इस योजना के लाभ से बर्खास्त कर दिया जाता है।
  • योजना में आवेदन करने का माध्यम :-अगर आप बिहार राज्य के बेरोजगार 12वीं के छात्र हो चुके युवा या युवतियां है, तो आपको इस योजना का लाभ उठाने के लिए अपना आवेदन देना होगा और सरकार इस योजना में ऑनलाइन आवेदन को स्वीकार कर रही है।

बिहार मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना पात्रता मापदंड [Eligibility Criteria]

बिहार राज्य सरकार ने अपने प्रदेश में शिक्षित बेरोजगार युवक और युवतियों को नौकरी तलाश करने में वित्तीय सहायता राशि प्रदान करने का निर्णय लिया है और इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको कुछ पात्रता मापदंड से होकर गुजरना होगा, जिसकी जानकारी इस प्रकार से नीचे निम्नलिखित है।

  • बिहार राज्य का मूल निवासी :-इस योजना में केवल बिहार राज्य का मूल निवासी ही अपना आवेदन योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए दे सकता है।
  • 12वीं पास होना है आवश्यक :-इस योजना में ऐसा बेरोजगार व्यक्ति आवेदन दे सकता है, जो 12वीं की शिक्षा को किसी सेटिस्फाइड विद्यालय से पास किया हो और साथ ही में वह आगे की पढ़ाई को ना करते हुए अपने लिए कोई नौकरी की तलाश कर रहा हो।
  • आयु सीमा :-लाभकारी योजना में केवल 20 वर्ष से लेकर 25 वर्ष के बीच में रहने वाला व्यक्ति जो बेरोजगार है, वही आवेदन दे सकता है।
  • सरकारी भत्ता योजना :-ऐसा बेरोजगार व्यक्ति जो पहले से किसी भत्ता योजना, स्कॉलरशिप, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड या एजुकेशन लोन का लाभ उठा रहा है, उसे इस योजना के लाभ से सरकार ने वंचित किया है।
  • सेल्फ एंप्लॉयड :-अगर आप कोई छोटा मोटा कार्य कर रहे हैं, जिसमें आप सेल्फ एंप्लॉयड हैं, तो भी आप इस योजना में लाभार्थी नहीं हो सकते हैं।
  • नौकरी या स्वरोजगार मिलने की परिस्थिति में :-अगर आप वर्तमान समय में योजना के लाभार्थी हैं और योजना के अंतर्गत 2 साल की अवधि में अगर आपको कोई नौकरी या आप कोई स्वरोजगार शुरू कर देते हैं, तो ऐसी परिस्थिति में आप को इस योजना का लाभ मिलना बंद हो जाएगा।

बिहार मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना में आवेदन करने के लिए दस्तावेजों की सूची [Required Documents]

इस योजना में आवेदन करने के दौरान आपको कुछ आवश्यक दस्तावेज चाहिए, जिसकी जानकारी इस प्रकार से नीचे निम्नलिखित बताई गई है।

  • इस योजना में आवेदन करने के दौरान लाभार्थी को कौशल युवा योजना के अंतर्गत बुनियादी कंप्यूटर का ज्ञान और संचालन कौशल से संबंधित एक प्रमाण पत्र चाहिए होगा।
  • 12वीं की कक्षा में पास की हुई मार्कशीट आवेदन फॉर्म में संलग्न की जाएगी।
  • योजना के अंतर्गत लाभार्थी को दसवीं पास का प्रमाण पत्र या समान कक्षा का प्रमाण पत्र जिसमें उसकी जन्मतिथि सही हो और दिखाई दे रही हो उसे भी इस योजना के आवेदन फॉर्म में संलग्न करना पड़ सकता है।
  • इसके अतिरिक्त उम्मीदवार को अपना निवास प्रमाण पत्र भी आवेदन फॉर्म में अटैच करना अनिवार्य होगा।
  • उम्मीदवार के किसी भी बैंक खाते का सारा विवरण आवेदन फॉर्म में दर्ज किया जाएगा और बैंक पासबुक की प्रतिलिपि भी यहां पर दस्तावेज के रूप में संलग्न की जाएगी।
  • योजना में आवेदन करने के दौरान उम्मीदवार को अपना आधार कार्ड भी साथ में रखना होगा, कभी भी इसकी आवश्यकता आपको आवेदन फॉर्म में पड़ सकती है।

बिहार मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है [Registration Process]

जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया इस योजना में सरकार ने उम्मीदवारों का ऑनलाइन आवेदन मांगा है, अगर आप भी इस योजना में अपना आवेदन देना चाहते हैं, तो नीचे बताया जाए आसान स्टेप को फॉलो करें और योजना में अपना आवेदन पूरा करें।

  • योजना में आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम उम्मीदवार को इसकी अधिकारिक वेबसाइट https://www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in/ पर जाना है और इसके होम पेज को ओपन कर लेना है।
  • अब आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज के सीधे हाथ की तरफ आपको “न्यू एप्लीकेंट रजिस्ट्रेशन” नामक एक विकल्प दिखाई देगा और आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको कुछ आवश्यक जानकारियां दर्ज करनी होगी और फिर उसके बाद आपको वेबसाइट में आसानी से लॉगिन कर लेना है।
  • अब आधिकारिक वेबसाइट में लॉगिन करने के बाद आपको यहां पर एक आवेदन फॉर्म मिलेगा और आवेदन फॉर्म को आप को बड़े ही ध्यान से पूछी जा रही जानकारियों और आवश्यक दस्तावेजों के साथ पूरा करना होगा।
  • आवेदन फॉर्म तैयार हो जाने के बाद आपको एक बार इतने दी गई जानकारियों और दस्तावेजों को वेरीफाई करना है और अंतिम में इसे सबमिट कर देना है।
  • इस प्रकार से आपका योजना में सफलतापूर्वक आवेदन पूरा हो जाता है।
    बिहार राज्य सरकार ने अपने प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को ध्यान में रखते हुए और उन्हें नौकरी की तलाश में वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए इस लाभकारी योजना का शुभारंभ किया है। अब अगर बिहार राज का कोई भी बेरोजगार युवा चाहे, तो योजना के वित्तीय सहायता राशि से नौकरी प्राप्त करने के लिए अपना आवेदन दे सकता है।

FAQ :

Q : बिहार मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना क्या है ?

ANS :- इस योजना में बिहार राज्य के बेरोजगार युवाओं को रोजगार तलाश करने के लिए वित्तीय सहायता राशि प्रदान की जाएगी।

Q : मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना को किस राज्य में लांच किया गया है ?

ANS :- बिहार राज्य में।

Q : बिहार मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना में लाभार्थियों को कितनी वित्तीय सहायता राशि प्राप्त होगी ?

ANS :- एक हजार रुपए प्रतिमाह की।

Q : बिहार मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना में लाभार्थी को लाभ प्रदान करने की अवधि कितनी है ?

ANS :- बिना किसी रूकावट के निरंतर 2 वर्षों तक की।

Q : बिहार मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना में लाभार्थी की योग्यता क्या है ?

ANS :- लाभार्थी 12वीं पास और बेरोजगार होना चाहिए।

Q : बिहार मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना में आवेदन कैसे करें ?

ANS :- इसके लिए लेख में दी गई जानकारी को विस्तार से पढ़ें।

अन्य पढ़ें –

  1. बिहार मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना 
  2. प्रधानमंत्री घर तक फाइबर योजना
  3. हज यात्रा 
  4. आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here