एमपी पंख योजना 2021 अभियान क्या हैं

0

एमपी पंख योजना 2021 अभियान क्या हैं, उद्देश्य, लाभ, लाभार्थी, पंजीयन फॉर्म, टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर, पोर्टल MP Pankh Abhiyan for Health / Education / Security of Girls to realize vision of women empowerment,

मध्यप्रदेश सरकार बालिकाओं के विकास के लिए दिन प्रतिदिन नयी योजनायें लेकर आ रही है , जो की उनके बहुमुखी विकास के लिए आवश्यक है . इसी श्रुंखला में एक कड़ी और जोड़ते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  ने 24 जनवरी को राष्ट्रिय बालिका दिवस के मौके पर “पंख अभियान“ की शुरुआत की . यह योजना बेटी बचाओ बेटी पढाओं के अंतर्गत आती है . आइये जानते है क्या है पंख अभियान .

क्रमांकविवरण बिंदु विवरण
1योजना का नाममध्य प्रदेश पंख योजना
2कहाँ लागु की जाएगीमध्य प्रदेश
3घोषणा तिथि24 जनवरी 2021
4घोषणा किसने कीमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
5लाभार्थीमद्यप्रदेश की बालिकाएं
6वित्तीय राशीनहीं दी  जाएगी

एमपी पंख योजना क्या है

इस योजना का मुख्य उद्देश बालिकाओं का सशक्तिकरण एवं विकास करना है . पंख अभियान के तहत लड़कियों पर होने वाले अत्याचारों के खिलाफ समज में जागरूकता फैलाएँ जायेगीं . यह  योजना जनधन योजना के अंतर्गत पंजीकृत लड़कियों के लिए एक संरक्षण जागरूकता और स्वास्थ्य संबंधित एक राज्यस्तरीय कार्यक्रम है . यह योजना लड़कियों के जीवन में उन्नति पथ पर आने वाली  उन सभी बाधाओं को दूर करने में मदद करेगी ,  जो लड़कियों को अपने जीवन में आजादी के साथ पंख फैलाने एवं उड़ने में बाधा प्रकट करते हैं . यह योजना लड़कियों के सपनों को  पंख देगी और उन्हें खुले आसमान में उड़ने के लिए  प्रोत्साहित  करेगी . इस योजना का मुख्य उद्देश लड़कियों के खिलाफ हो रहे अत्याचारों और अपराधों को पूरी तरह समाप्त करना है . लड़कियों के साथ होने वाले अपराधों को रोक कर  समाज में मिसाल कायम करना . हालाँकि इस योजना के अंतर्गत बालिकाओं को कोई भी वितीय राशी  नहीं प्रदान की जाएगी यह  एक जागरूकता और विकास अभियान है .

एमपी पंख योजना अभियान मुख्य उद्देश्य

मुख्यमंत्री शिवराज जी ने बताया की इस अभियान का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं का सभी तरह से विकास हो सके . जिसमे शारीरिक , मानसिक , भावनात्मक एवं मनोवैज्ञानिक विकास शामिल है . इस अभियान के अंतर्गत बालिकाओं का समग्र विकास हो सकेगा . मुख्यमंत्री जी ने इस दौरान “पंख” नामक पुस्तक का विमोचन किया , यह पुस्तिका बालिकाओं के सशक्तिकरण  के लिए तैयार की गयी हैं . कुछ महत्वपूर्ण बिन्दुओं के द्वारा हम इस योजना के उद्देश  को समझते  है :-

  • बालिकाओं में और समाज में खुद पर हो रहे अत्याचारों और अपराधों के खिलाफ जागरूकता फैलाना.
  • समाज में लड़कियों का मान सम्मान बढ़ना .
  • बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाना .
  • बालिका सश्क्तिकरण एवं जागरूकता पर जोर देना .
  • बालिकाओं को ना केवल जुड़ों कराटे जैसी आत्मरक्षा तकनीक का प्रशिक्षण नहीं दिया जाना चाहिए , अपितु उन्हें और भी उच्च स्तर की ट्रेनिंग दी जाये .
  • बालिकाओं के जीवन में उनके उन्नति पथ पर आने वाली सभी बाधाओं को दूर करना .
  • बालिकाओं को जीवन के प्रत्य्रेक क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना .
  • बालिकाओं का आत्मविश्वास जगाना .
  • बालिकाए अपने स्वस्थ्य और पोषण सम्बन्धी विकास पर भी ध्यान दे सके .

योजना के अंतर्गत पंख का अर्थ क्या है ?

P – Protection (सुरक्षा)

A – Awareness (जागरूकता)

N – Nutrition (पोषण)

K – Knowledge (ज्ञान)

H – Health and Hygiene (स्वास्थ्य एवं साफ सफाई)

यह योजनाएमपी पंख योजना कब से कब तक चलेगी :-

यह योजना मुख्यमंत्री जी द्वारा 24 जनवरी बालिका दिवस के दिन से प्रारंभ की गयी है . इस योजना की कार्य अवधि 24 जनवरी 2021 से 24 जनवरो 2022  तक रहेगी . जिसमे बालिकाओं के उत्थान से सम्बंधित कई महत्वपूर्ण  कार्य किये जायेंगे .

एमपी पंख योजना की जिम्मेदारी किसे सौपी गयी है :-

अभियान को पूरा करने की जिम्मेदारी शिक्षा, सामाजिक कल्याण, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की रहेगी. जो डेटाबेस तैयार कर बेटियों के स्वास्थ्य, शिक्षा और सुरक्षा को सुनिश्चित करेंगे और उनके विकास सम्बन्धी कार्यों  की देखरेख करेंगे. योजना के अंतर्गत पुलिस विभाग के साथ मिलकर बालिकाओं  को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण और पंचायत स्तर पर वोकेशनल ट्रेनिंग भी दी जाएगी.

मध्य प्रदेश पंख योजना से संबधित कुछ प्रश्न :-

प्रश्न – मद्य प्रदेश में बालिका दिवस कब मनाया जाता है ?

उत्तर – सन  2008 से प्रतिवर्ष 24 जनवरी को बालिका दिवस मनाया जाता है .

प्रश्न – पंख योजना का उद्देश्य क्या है ?

उत्तर – बालिकाओं को जागरूक करना एवं उनकी उन्नति .

प्रश्न – क्या इस योजना के अंतर्गत बालिकाओं को छात्रवृति स्वरूप  कोई राशी प्रदान की जाएगी ?

उत्तर –  फ़िलहाल तो इस योजना में किसी भी प्रकार की वित्तीय राशी नही दी जाएगी .

प्रश्न – यह योजना कहाँ लागु की गयी है ?

उत्तर – मध्य प्रदेश .

प्रश्न – इस योजना का लाभ कौन – कौन ले सकता है ?

उत्तर – यह अभियान मध्य प्रदेश की बालिकाओं के लिए है .

Other Links

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here