एमपी लांच पैड योजना 2020- 2021 ऑनलाइन पंजीकरण, स्टेटस, लोन, आवेदन, लिस्ट, पोर्टल, टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर [Apply] MP Launch Pad Scheme Online Registration Application Form, mpwcdmis.gov.in Check Eligibility Criteria,)
मध्य प्रदेश के नागरिकों के लिए वहां की राज्य सरकार ने एमपी लॉन्च पैड योजना 2020-2021 की शुरुआत की है।यहां जानकारी के लिए बता दें कि इस स्कीम के अंतर्गत राज्य के सभी युवाओं को आत्मनिर्भर बनाया जाएगा जिसके लिए उन्हें नया काम शुरू करने के लिए वित्तीय मदद सरकार के द्वारा दी जाएगी। इसके अलावा बता दें कि महिला और बाल विकास विभाग की मदद से मध्य प्रदेश सरकार इस स्कीम का क्रियान्वयन करेगी। इस योजना को सफलतापूर्वक चलाने के लिए राज्य सरकार ने कुछ लांच पैड भी तैयार किए हैं जिनके द्वाराराज्य के सभी युवा बाजार में अपना व्यवसाय कर सकेंगे।यदि आप भी मध्य प्रदेश के रहने वाले एक युवा हैं और आपको इस योजना के बारे में सारी जानकारी नहीं है तो हमारे इस पोस्ट को पूरा पढ़ेंक्योंकि इस योजना के फायदे और अन्य महत्वपूर्ण बातों की जानकारीइस लेख के माध्यम से हम आपको देने वाले हैं।
Contents
- 1 एमपी लांच पैड योजना 2021की कुछ महत्वपूर्ण बातें
- 2 एमपी लांच पैड योजना 2020-2021 लागू
- 3 एमपी लांच पैड योजना की मुख्य विशेषताएं
- 4 एमपी लांच पैड योजना के लिए पात्रता मानदंड
- 5 एमपी लांच पैड योजनाऑनलाइन आवेदन
- 5.1 Q: एमपी लॉन्च पैड योजना कहां शुरू की गई है और क्यों?
- 5.2 Q:एमपी लांच पैड योजना के अंतर्गत कितनी राशि की वित्तीय सहायता दी जाएगी?
- 5.3 Q: लॉन्च पैड योजना क्या सभी भारतीयों के लिए है?
- 5.4 Q:एमपी लांच पैड योजना मध्य प्रदेश के कितने जिलों में शुरू की गई है?
- 5.5 Q: एमपी लांच पैड योजना की आवेदन प्रक्रिया क्या है?
- 5.6 Q: एमपी लांच पैड या योजना के तहतकौन-कौन से कार्यो कोवित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी?
एमपी लांच पैड योजना 2021की कुछ महत्वपूर्ण बातें
योजना का नाम | एमपी लांच पैड योजना 2021 |
किसके द्वारा लांच की गई | मध्य प्रदेश सरकार |
साल | 2021 |
लाभार्थी | मध्य प्रदेश के नागरिक |
उद्देश्य | बाल देखभाल संस्थान वाले युवाओं के लिए |
वेबसाइट | mpwcdmis.gov.in |
एमपी लांच पैड योजना 2020-2021 लागू
जानकारी दे दें कि मध्य प्रदेशसरकार नेस्वरोजगार योजना में राज्य के सभी युवाओं को शामिल करने के लिए अपनी पूरी तैयारी कर ली है।इस स्कीम में लड़के और लड़कियां दोनों को ही लाभ दिया जाएगा जिससे कि वे आत्मनिर्भर बननेके साथ साथवो अपने नए व्यवसाय को सफलतापूर्वक शुरू कर सकेंगे।
एमपी लांच पैड योजना की मुख्य विशेषताएं
मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए शुरू की जाने वाली एमपी लांच पैड योजना की मुख्य विशेषताएं इस प्रकार से हैं –
- इस स्कीम कोमध्य प्रदेशराज्य के 52 जिलोंको 5समूहों में बांटा जाएगा।
- बनाए गए 5 समूहों को ठीक प्रकार से चलाने के लिए मुख्यालयों का निर्माण किया गया है जिनको जबलपुर,भोपाल,सागर,ग्वालियर, इंदौर इत्यादि में बनाया गया है।
- केंद्र सरकार ने भी मध्यप्रदेश में शुरू की गई इस योजना को अनुमोदित किया है।
- जब देश का नया वित्तीय वर्ष शुरू होगा तो तभी इस स्कीम को शुरू कर दिया जाएगा।
- इस स्कीम के तहतजिला प्रशासन के अनेकों प्रकार के काम शुरू करवाने में युवा भी अपना सहयोग दे सकेंगेजैसे किस्टेशनरी की दुकान,फोटोकॉपी,वकंप्यूटर टाइपिंग की दुकान, कॉफी शॉप इत्यादि।
- यदि राज्य का कोई युवाकिसी लांच पैड का फायदा लेना चाहता है तो उसे इसके लिए महिला और बाल विकास विभागके माध्यम से वित्तीय मदद दी जाएगी जो कि तकरीबन 6 लाख रुपएहोगी।
- शुरू किए जाने वाले सभी लांच पैड अधिकतर गैर सरकारी संगठनसंचालित करेंगे।
एमपी लांच पैड योजना के लिए पात्रता मानदंड
अगर आप मध्य प्रदेश राज्य में शुरू होने वाली एमपी लांच पैड योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको आवेदन करना होगा जिसके लिए मानदंड और पात्रता इस प्रकार से हैं-
- आवेदनकर्ता मध्य प्रदेश राज्यका मूल निवासी होना चाहिए।
- राज्य के जो युवा लड़के-लड़कियांबाल देखभाल संस्थानों से संबंध रखते होंगे केवल उन्हीं को इस योजना के लिए पात्र माना जाएगा।
- जो युवा इस योजना के लिए आवेदन देना चाहते हैं उनकी आयु 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए।
एमपी लांच पैड योजनाऑनलाइन आवेदन
मध्य प्रदेश की राज्य सरकार ने लांच पैडयोजना के लिए ऑनलाइन आवेदन देने की प्रक्रिया को रखा हैजिसकाक्रियान्वयन का कार्य महिला और बाल कल्याणविकास विभाग का होगा।इसलिए राज्यसभी युवा इस योजना के लिए बहुत ही सरलतापूर्वक आवेदन कर सकते हैं।यहां आपको जानकारी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश की राज्य सरकार ने इस योजना के लिए एक वेबसाइट पोर्टल शुरू किया है जो किmpwcdmis.gov.in है जहां पर लॉन्च पैड योजना के लिए राज्य के युवा लड़के लड़कियां आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।
यहां आपको यह जानकारी भी दे दें कि मध्य प्रदेश राज्य में शुरू की जाने वाली इस योजना के तहत सभी युवाओं को एक बहुत उत्कृष्ट मंच दिया जाएगा जहां से वह शिक्षा एवं प्रशिक्षण के अलावा आत्मनिर्भर भी बन सकेंगे।इस प्रकार इस योजना के माध्यम से उन युवाओं को अत्यधिक फायदा मिलेगा जो बाल देखभाल संस्थानों से संबंध रखते हैं।
FAQ
Q: एमपी लॉन्च पैड योजना कहां शुरू की गई है और क्यों?
Ans: मध्यप्रदेश में शुरू की गई हैजिसकेमाध्यम से बाल देखभाल संस्थानों में रहने वाले युवाओं को आत्मनिर्भर बनाया जाएगा।
Q:एमपी लांच पैड योजना के अंतर्गत कितनी राशि की वित्तीय सहायता दी जाएगी?
Ans:6 लाख रुपए।
Q: लॉन्च पैड योजना क्या सभी भारतीयों के लिए है?
Ans:नहीं।
Q:एमपी लांच पैड योजना मध्य प्रदेश के कितने जिलों में शुरू की गई है?
Ans:52 जिलों में।
Q: एमपी लांच पैड योजना की आवेदन प्रक्रिया क्या है?
Ans:इसके लिए आवेदन प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारी इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर मौजूद है जो किmpwcdmis.gov.in है।
Q: एमपी लांच पैड या योजना के तहतकौन-कौन से कार्यो कोवित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी?
Ans:फोटो कॉपीकरने, डीटीपी कार्य के लिए स्थान,कंप्यूटर टाइपिंग, स्टेशनरी, कॉफी शॉप इत्यादि।
Other Links