महाराष्ट्र मिशन ऑक्सीजन स्वावलंबन योजना 2021, लाभार्थी, आवेदन (Maharashtra Mission Oxygen Swawlamban, Yojana in Hindi)

0

महाराष्ट्र मिशन ऑक्सीजन स्वावलंबन योजना 2021, लाभार्थी, आवेदन, पात्रता, दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, टोल फ्री नंबर (Maharashtra Mission Oxygen Swawlamban, Yojana in Hindi) (Official Website, Eligibility, Documents, Toll free Number, Beneficiaries)

कोरोनावायरस की दूसरी लहर ने लोगों के दिलों में खौफ तो बैठा दिया है लेकिन अब लोगों को ख्वाब के साथ जीने की आदत भी हो गई है। क्योंकि सरकार बराबर से लोगों को बचाने और उनको सुरक्षित रखने के लिए नए नए कदम उठा रहे हैं। हालांकि लोगों की सुरक्षा उनके खुद के हाथ में है परंतु उनके जीवन को बचाने का हर संभव प्रयास सरकार द्वारा नई नई योजनाओं का शुभारंभ करके किया जा रहा है। कोरोना वायरस का कहर सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में देखने को मिला जो अभी तक थमा नहीं है। कोरोना की दूसरी लहर के बाद अब तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए ऑक्सीजन की आपूर्ति को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने ऑक्सीजन के लेवल को बनाए रखने के लिए ऑक्सीजन स्वावलंबन योजना का शुभारंभ कर दिया है। यह योजना क्या है और किस तरह से कारगर होगी आइए जान लेते हैं:-

oxygen swavlamban yojana maharashtra in hindi

Table of Contents

महाराष्ट्र मिशन ऑक्सीजन स्वावलंबन 2021

नाममहाराष्ट्र मिशन ऑक्सीजन स्वावलंबन
घोषित किया गयामहाराष्ट्र सरकार द्वारा
लाभार्थीमहाराष्ट्र की जनता
प्रारंभ तिथि मई, 2021
अधिकारिक वेबसाइटNA
हेल्पलाइन नंबरNA

महाराष्ट्र मिशन ऑक्सीजन स्वावलंबन उद्देश्य

कोरोना की दूसरी लहर में सबसे ज्यादा ऑक्सीजन की कमी खली थी जिसको ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने ऑक्सीजन स्वावलंबन मिशन शुरू किया है। इस योजना के अंतर्गत तीन हजार मैट्रिक टन सरल चिकित्सा ऑक्सीजन को हर रोज समायोजित करके आने वाले समय के लिए ऑक्सीजन की आपूर्ति और भंडारण की सुविधा को बनाए रखने और बढ़ाने के उद्देश्य से इस योजना का निर्माण किया गया है। क्योंकि फिलहाल महाराष्ट्र राज्य में एलएमओ द्वारा उत्पादन की क्षमता अधिकतम 1300 प्रतिदिन है जिसे बढ़ाकर तीन हजार मैट्रिक टन करने का लक्ष्य रखा गया है।

महाराष्ट्र मिशन ऑक्सीजन स्वावलंबन के लाभ

ऑक्सीजन का अधिकतम उत्पादन बढ़ाना :- 

महाराष्ट्र में जिस तरह सीजन की कमी की वजह से सैकड़ों लोगों ने अपनी जान गवा दी इस बात को ध्यान में रखते हुए ऑक्सीजन के कई प्लांट राज्य में लगाए गए हैं ताकि लोगों तक ऑक्सीजन आसानी से बनाकर पहुंचाया जा सके।

कोरोना की तीसरी लहर से बचने की तैयारी :-

 इस योजना को लागू करने का मुख्य उद्देश्य यह भी है कि कोरोना की आने वाली तीसरी लहर लोगों को ज्यादा परेशान ना करें, उससे पहले ही राज्य में जरूरत के अनुसार तैयारियां कर ली जाए।

नाइट्रोजन वाले टैंको को बदला ऑक्सीजन टैंकर में :-

 नाइट्रोजन ले जाने वाले टैंकरों को ऑक्सीजन ले जाने वाले टैंकर में बदल दिया गया है ताकि जिस स्थान पर ऑक्सीजन की जरूरत अधिक हो वहां तुरंत ऑक्सीजन पहुंचाया जा सके।

ऑक्सीजन के निर्माण में आत्मनिर्भरता लाना :-

 राज्य सरकार राज्य में मौजूद लोगों को इकाइयां स्थापित करने का मौका देकर ऑक्सीजन के निर्माण में आत्मनिर्भरता लाना चाहती है।

महाराष्ट्र मिशन ऑक्सीजन स्वावलंबन विशेषता

इस मिशन को कार्यान्वित करने से जुड़ी कुछ मुख्य विशेषताएं निम्नलिखित हैं।

योजना के तहत अपना ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने में मदद

ऑक्सीजन स्वावलंबन मिशन के अंतर्गत महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने यह ऐलान किया है कि राज्य में ऑक्सीजन के लेवल को बढ़ाने के लिए जो भी व्यक्ति इच्छुक हैं वह अपना प्लांट लगाकर ऑक्सीजन बनाने का काम कर सकते हैं जिसके लिए सरकार उन्हें प्रोत्साहन राशि भी देगी। इस योजना में किस तरह से आवेदन कर सकते हैं और किस तरह से इस योजना का फायदा उठाया जा सकता है इसकी संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़े।

महाराष्ट्र मिशन ऑक्सीजन स्वावलंबन योग्यता

योजना में आवेदन के लिए निम्नलिखित योग्यता एवं पात्रता होनी चाहिए:-

  • आवेदन कर्ता व्यक्ति महाराष्ट्र राज्य का ही मूल निवासी होना चाहिए।
  • व्यक्ति के पास प्लांट स्थापित करने के लिए स्थान और पूंजी भी होनी चाहिए तभी वह प्रोत्साहन राशि प्राप्त कर सकेगा।
  • प्लांट स्थापित करने के लिए आवश्यक लाइसेंस भी बनवाना आवश्यक है इसके लिए उन्हें अप्लाई जरूर करना होगा।

महाराष्ट्र मिशन ऑक्सीजन स्वावलंबन प्रोत्साहन राशि

  • विदर्भ, मराठवाड़ा, धुले, नंदुरबार, रत्नागिरी, और सिंधुदुर्ग क्षेत्र में रहने वाले लोगों को सरकार की तरफ से 150% तक प्रोत्साहन राशि प्राप्त होगी जोकि ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने के लिए लगने वाले कैपिटल इन्वेस्टमेंट और यूनिट सेटअप के अनुसार मिलेगी।
  • इसके अलावा महाराष्ट्र के अन्य क्षेत्र में रहने वाले लोग अगर ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करना चाहते हैं तो उन्हें 100 % का तक का प्रोत्साहन मिलेगा।

महाराष्ट्र मिशन ऑक्सीजन स्वावलंबन में सब्सिडी

इस योजना के तहत ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए सरकार की तरफ से जो प्रोत्साहन मिलेगा उसकी एक छोटी सी सूची नीचे दी गई है।

प्लांट सब्सिडी :- 

निर्धारित जिलों में प्लांट स्थापित करने वाले लोगों को निश्चित पूंजी निवेश वाले एमएसएमई इकाईयों के अंतर्गत आने वाले व्यापारियों को ब्याज सब्सिडी दी जाएगी। इसके अलावा एकल एसजीएसटी पर सब्सिडी दी जाएगी।

बिजली पर सब्सिडी :-

 स्टांप ड्यूटी बिजली शुल्क तथा 5 साल के लिए बिजली लागत की यूनिट पर रिफंड की सब्सिडी दी जाएगी।

विशेष पूँजी सब्सिडी :- 

स्थापित प्लांट के लिए एक विशेष पूंजी सब्सिडी भी दी जाएगी, आपको बता दें कि जो प्लांट 25 मीट्रिक टन से 50 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का उत्पादन 31 दिसंबर से पहले करने में सफल होगा उसे यह लाभ मिलेगा।

अन्य सब्सिडी लाभ :- 

मराठवाड़ा और विदर्भ के पिछड़े जिलों में 150% से अधिक प्रोत्साहन के साथ-साथ ₹2 प्रति यूनिट बिजली शुल्क के हिसाब से सब्सिडी और अन्य कई लाभ भी दिए जाएंगे। यह सभी सब्सिडी और लाभ केवल उन्हीं इकाइयों को दिए जाएंगे जो 30 जून से पहले इस योजना में अपना आवेदन दर्ज करेंगे।

महाराष्ट्र मिशन ऑक्सीजन स्वावलंबन दस्तावेज

इस योजना पर आमतौर पर जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी उनकी एक छोटी सी सूची हम यहां पर दे रहे हैं इनके अलावा जो भी दस्तावेज या उससे जुड़ी जानकारी की नई सूचना जारी होती है हम आप तक जरूर पहुंचेंगे।

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

अन्य दस्तावेज की जानकारी प्राप्त होते ही हम आपको अपडेट कर देंगे। 

महाराष्ट्र मिशन ऑक्सीजन स्वावलंबन अधिकारिक वेबसाइट

महाराष्ट्र मिशन ऑक्सीजन स्वावलंबन योजना की घोषणा फिलहाल सरकार द्वारा की गई है परंतु इस योजना में किस तरह से आवेदन की प्रक्रिया होगी और अधिकारिक वेबसाइट कब तक नागरिकों के बीच आ पाएगी। इन सभी सवालों के जवाब जल्द ही महाराज के नागरिकों को मिल जाएगा जैसे ही सरकार द्वारा कोई नई सूचना इस योजना से संबंधित जारी होगी हम आप तक पहुंचाएंगे।

महाराष्ट्र मिशन ऑक्सीजन स्वावलंबन आवेदन

फिलहाल इस योजना में कैसे आवेदन करना है इस बात की जानकारी राज्य सरकार से प्राप्त नहीं हुई है परंतु योजना का शुभारंभ हो गया है और शीघ्र ही आवेदन से संबंधित जानकारी भी प्राप्त हो जाएगी। जैसे ही कोई जानकारी सामने आती है हम आपको अपनी पोस्ट के जरिए जरूर बताएंगे।

महाराष्ट्र मिशन ऑक्सीजन स्वावलंबन हेल्पलाइन नंबर

इस योजना से संबंधित जानकारी प्राप्त करने और कोई भी अन्य बात जानने के लिए आपको अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि इस योजना से संबंधित हेल्पलाइन नंबर भी अभी तक जारी नहीं किया गया है। 

FAQ

Q : महाराष्ट्र मिशन ऑक्सीजन स्वावलंबन क्या है ?

Ans : महाराष्ट्र राज्य में प्रारंभ किया गया यह मिशन ऑक्सीजन के उत्पादन को बढ़ाने का कार्य करेगा.

Q : महाराष्ट्र में ऑक्सीजन के उत्पादन की वर्तमान मात्रा क्या है ?

Ans : 1300 टन मीट्रिक प्रतिदिन

Q : महाराष्ट्र मिशन ऑक्सीजन स्वावलंबन क्यों शुरू किया गया है ?

Ans : महाराष्ट्र में ऑक्सीजन के प्लांट लगाने के लिए प्रोत्साहन और वित्तीय सहायता देने के लिए.

Q : महाराष्ट्र मिशन ऑक्सीजन स्वावलंबन किसके द्वारा प्रारंभ किया गया है ?

Ans : महाराष्ट्र मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा

अन्य पढ़ें –

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here