हरियाणा सरकार की वन – टाइम रजिस्ट्रेशन पोर्टल योजना 2021

0

हरियाणा सरकार  की  वन – टाइम रजिस्ट्रेशन पोर्टल पोर्टल योजना [HSSC] Haryana One Time Registration Portal for Govt. Job Aspirants at onetimeregn.haryana.gov.in

हरियाणा सरकार ने माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर के प्रतिनिधित्व में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक योजना लागू की  है , जिसका नाम है “वन टाइम पोर्टल योजना” . इस योजना के अंतर्गत सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं को बड़ी राहत मिलने वाली है . आइये इस योजना के बारे में विस्तार से जानते है .

वन टाइम रजिस्ट्रेशन पोर्टल योजना  की विस्तार में जानकारी :-

जब भी कोई सरकारी नौकरी के लिए भर्ती निकलती है तो हजारों लाखो की संख्या में युवाओं द्वारा भर्ती के लिए आवेदन किया जाता है , जिसमे विभाग के अनुसार आवेदन कर्ता  को फीस भी देनी पढ़ती है . लेकिन कुछ समय बाद पुन: भर्ती निकलने पर यह प्रक्रिया इसी क्रमानुसार पुन: दोहराई जाती है , जिसमे आवेदन कर्ता को भर्ती के लिए लगने वाली आवेदन राशी बार बार जमा करनी पढ़ती है . इसी समस्या के समाधान के लिए हरियाणा सरकार ने  “वन टाइम पोर्टल” योजना लांच की है . हरियाणा कर्मचारी चयन  आयोग  ने वन टाइम रजिस्ट्रेशन  पोर्टल का शुभारम्भ किया . इस योजना का लाभ ग्रुप सी और ग्रुप डी की नौकरियों की तैयारी कर रहे युवाओं को मिलेगा . इस योजना के अंतर्गत युवाओं को सरकारी नौकरी के लिए कॉमन एंट्रेस टेस्ट पास करना होगा . इसके अंतर्गत एग्जाम के स्कोर के आधार पर चयन किया जायेगा , और अब छात्रों को बार – बार आवेदन नहीं करना होगा ना ही बार – बार परीक्षा की फीस जमा करना होगी  . साथ ही सरकारी नौकरियों में आवेदन के लिए अधिकतम आयु सीमा में भी परिवर्तन किया गया है .

क्रमांक विवरण बिंदु विवरण
1योजना का नामवन टाइम पोर्टल रजिस्ट्रेशन योजना
2कौन से प्रदेश में लागू की जाएगीहरियाणा
3किसके द्वारा लागू की जाएगीहरियाणा सरकार ( मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर )
4योजना की घोषणा तिथि12 जनवरी 2021
5आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि31 मार्च 2021
6परीक्षा का नामकॉमन एंट्रेंस टेस्ट
7परिणाम की वैद्यता3 वर्षो तक

योजना लागू होने का समय

बीते मंगलवार 12 जनवरी को हरियाणा सरकार ने स्वामी विवेकानंद जयंती पर जिसे नेशनल यूथ डे के रूप में भी मनाया जाता है , उस दिन युवाओं को वन टाइम पोर्टल योजना  की सौगात दी है . हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने इस वेब पोर्टल की शुरुवात की है . यह पोर्टल युवाओं के लिए उपलब्ध है , इस पर 31 मार्च तक रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है . यह योजना जनवरी 2021 से ही लागू होगी इसके अलावा जो पुरानी भर्ती प्रक्रिया विगत वर्षों से पेंडिंग है वह पुराने पैटर्न के आधार  पर ही होगी , उस पर यह योजना लागू नहीं होगी  .

वन टाइम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करे

छात्रों को बार – बार आवेदन करने की परेशानी से बचने के लिए सरकार ने इस योजना को लागु किया है . जिसके लिए https://onetimeregn.haryana.gov.in छात्रों की इस लिंक का प्रयोग करना होगा . इस लिंक के द्वारा  छात्र अपने पहचान पत्र के आधार पर इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है . पहचान पात्र का नम्बर डालने पर आवेदन कर्ता की सभी जानकारी पोर्टल द्वरा अपने आप एकत्रित कर ली जाएगी , और फॉर्म पूरी तरह पूर्ण होने के बाद आवेदन कर्ता को एक यूनीक आई डी नम्बर दिया जायेगा , छात्रों को भविष्य में फिर से किसी पद के लिए आवेदन करने के लिए उसी यूनिक आई डी नंबर का ही उपयोग करना होगा  . नौकरी  के लिए छात्रों के दस्तावेजों का आनलाइन वेरिफिकेशन भी किया जायेगा . जब भी हरियाणा सरकार की तरफ से कोई भर्ती निकली जाएगी तो हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग पर विज्ञापन दिया जायेगा , और सभी छात्रों को पोर्टल के माध्यम से सन्देश भेजा जयेगा , जिस भी छात्र की इस एग्जाम में रूचि है वो अपनी सहमती यूनिक आई डी नंबर के जरिये देगा उसके बाद एडमिट कार्ड जारी  किया जायेगा . इस प्रक्रिया के द्वारा समय भी कम लगेगा और भर्ती प्रक्रिया भी तेज हो जाएगी .

वन टाइम पोर्टल योजना में किस वर्ग के लिए कितनी फीस लगेगी

हरियाणा कर्मचारी  चयन आयोग के अंतर्गत अब छात्रों को बार बार न तो फीस देना होगी ना ही सारे दस्तावेज जमा करना होंगे .प्रत्येक  वर्ग के छात्रों से फीस केवल एक ही बार ली जाएगी . सामान्य जाति के छात्रों के लिए यह फीस 500 रूपये होगी . अनुसूचित जाति , पिछड़े वर्ग के छात्रों के लिए यह फीस 250 रूपये होगी , साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए भी यह राशी 250 रूपये है . इस परीक्षा का परिणाम 3 वर्षी के लिए वैध्य है .

 वन टाइम पोर्टल रजिस्ट्रेशन योजना से सम्बंधित कुछ  महत्वपूर्ण प्रश्न

प्रश्न 1. क्या यह योजना पुरे भारत में लागू की गयी है ?

उत्तर  – फिलहाल तो यह केवल हरियाणा राज्य के लिए लागु की गयी है .

प्रश्न 2. इस योजना में छात्रों को कौन सी परीक्षा देनी होगी ?

उत्तर –  कॉमन एंट्रंस टेस्ट (CET)

प्रश्न 3. योजना की घोषणा  कब की गयी ?

उत्तर – 12 जनवरी 2021 स्वामी विवेकान्नद जयंती के अवसर पर .

प्रश्न 4. इस योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए लगने वाली फीस सभी वर्गी के लिए समान होगी ?

उत्तर – नहीं , यह वर्गानुसार होगी , सामान्य वर्ग के लिए 500 रूपये , अनुसूचित जाति व् अन्य के लिए 250 रूपये .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here