हरियाणा मुफ्त भ्रमण सुविधा योजना 2021, Haryana Labour Free Travel Facility, BOCW Welfare Scheme

0

हरियाणा मुफ्त भ्रमण सुविधा योजना 2021 (अप्लाई, ऑनलाइन पोर्टल,सूचि, रजिस्ट्रेशन फॉर्म, टोल फ्री नंबर, स्टेटस,पात्रता) Haryana Muft Bhraman Suvidha Yojana (Labour Free Travel Facility, BOCW Welfare Scheme, Eligibility criteria, how to apply, Last Date, Toll free helpline Number, Official Website, List, Documents, Application form)

हर राज्य की सरकार अपने अपने राज में रहने वाले सभी वर्गों और सभी कार्य क्षेत्रों से संबंधित लोगों को हर एक प्रकार की सरकारी सुविधाएं और आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने का पूरा प्रयत्न कर रही है। हरियाणा राज्य सरकार ने अपने राज्य में लेबरों को ध्यान में रखते हुए निशुल्क लेबल भ्रमण योजना का शुभारंभ किया है।जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं, लेबर का कार्य कभी भी एक जगह पर स्थिर नहीं होता है, काम खत्म होने पर उन्हें कभी एक स्थान से दूसरे स्थान पर नए काम की तलाश में जाना ही होता है और ऐसे में उनके भ्रमण से संबंधित खर्चे को सरकार खुद योजना के अंतर्गत निर्वहन करेगी। आइए जानते हैं, क्या है, योजना और कैसे मिलेगा हरियाणा राज्य के लेबरों को लाभ।

haryana muft bhraman suvidha yojana

Table of Contents

हरियाणा मुफ्त भ्रमण सुविधा योजना 2021

योजना का नामहरियाणा मुफ्त भ्रमण सुविधा योजना 2021
योजना का अन्य नामलेबर फ्री ट्रेवल फैसिलिटी योजना हरियाणा 2021
योजना की घोषणा कीहरियाणा राज्य सरकार ने
योजना की घोषणा तारीखमार्च 2021
योजना का लाभार्थी राज्यहरियाणा राज्य
योजना के लाभार्थीहरियाणा राज्य के मजदूर जन
योजना का संबंधित विभागश्रम विभाग
योजना की आधिकारिक वेबसाइटhttps://hrylabour.gov.in/
योजना का टोल फ्री नंबर1800-1804818, 1800-180/2129
योजना का हेल्पलाइन सरल नंबर1800-200-0023

हरियाणा मुफ्त भ्रमण सुविधा योजना प्रमुख विशेषताएं [Key Features]

  • योजना का उद्देश्य :-इस योजना के तहत हरियाणा राज्य सरकार अपने प्रदेश में मजदूरों को निशुल्क भ्रमण यात्रा की सुविधा उपलब्ध करवाना चाहती है, ताकि वे अपने काम को करने के लिए निशुल्क में आवश्यक यात्रा कर सकें।
  • योजना में लाभ :-योजना के अंतर्गत पंजीकृत मजदूरों एवं उनके परिवार के चार सदस्यों को प्रतिष्ठित धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थल पर जाने की निशुल्क सुविधा सरकार प्रदान करेगी और साथ ही में मजदूरों को काम से संबंधित यात्रा में भी सरकार निशुल्क यात्रा का प्रावधान रख रही है।
  • यात्रा में सुविधा :-योजना के अंतर्गत भारतीय रेल और हरियाणा रोडवेज द्वारा लाभार्थियों को किराए की दरों में सहायता सरकार प्रदान करेगी।
  • यात्रा का समय :-इस योजना के अंतर्गत मजदूरों को तीर्थ यात्रा और ऐतिहासिक स्थलों पर जाने का मौका 4 साल में एक बार मिलेगा और इस यात्रा की समयावधि करीब 10 दिनों की होगी।
  • योजना में आवेदन का प्रावधान :-योजना के अंतर्गत प्रत्येक लाभार्थी बीओसीडब्ल्यू मजदूर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को भर सकता है और इस योजना में अपना आवेदन लाभ पाने के लिए पूरा कर सकता है।

हरियाणा मुक्त भ्रमण सुविधा में पात्रता मापदंड [Eligibility Criteria]

सरकार ने योग्य और जरूरतमंद लाभार्थियों को योजना का लाभ प्रदान करने के लिए कुछ पात्रता मापदंड सुनिश्चित किया है और उसकी जानकारी इस प्रकार से नीचे विस्तृत रूप में बताई गई है।

  • हरियाणा का निवासी :-इस योजना में हरियाणा राज्य का लेबल ही लाभार्थी के रूप में अपना आवेदन दे सकता है।
  • पंजीकृत लेबल :-योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए लेबर को श्रम विभाग के अंतर्गत पहले से पंजीकृत होना अनिवार्य है।
  • योजना के लिए अन्य पात्रता :-योजना की अन्य पात्रता के लिए नीचे तालिका को देखें।
सदस्यता वर्ष2
आवेदन की सीमा1
योजनाअभी के लिए
मृत्यु के बाद जारीनहीं

हरियाणा मुक्त भ्रमण सुविधा योजना में लगने वाले आवश्यक दस्तावेज [Documents]

लेबरों के लिए प्रारंभ की गई राज्य सरकार की तरफ से यह योजनाकाफी लाभकारी है और इसमें आवेदन के दौरान आपको कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी, जिसकी जानकारी नीचे विस्तृत रूप में बताई गई है।

  • मूल निवास प्रमाण पत्र का विवरण :-योजना में आवेदन करने वाले लाभार्थी के पास उसका हरियाणा राज्य का मूल निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • आधार कार्ड का विवरण :-योजना में पंजीकरण के दौरान उम्मीदवार को आधार कार्ड की जरूरत पड़ेगी और उसका आधार कार्ड होना आवश्यक है।
  • यात्रा टिकट का विवरण :-यात्रा में लगने वाले वाहन रेलवे या फिर रोडवेज बसों का किराया टिकट भी दिखाना अनिवार्य होगा।
  • श्रम विभाग की वेबसाइट पर पंजीकरण का विवरण :-यह योजना केवल मजदूरों के लिए है, इसीलिए आपको आवेदन के दौरान श्रम विभाग पर खुद के पंजीकृत होने का विवरण आवेदन फॉर्म में दिखाना होगा।
  • पासपोर्ट साइज फोटो :-योजना के उम्मीदवार का दो नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो लगेगा।
  • कोई भी आयु प्रमाण पत्र का विवरण :-अगर आप 10वीं या 12वीं पास है, तो इसमें आपकी जन्मतिथि का विवरण दिया गया होता है, आपको आवेदन फॉर्म में यह संलग्न करना पड़ सकता है, अगर आप पढ़े लिखे नहीं हैं, तो आपको 18 वर्ष से अधिक वाला आयु प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म में संलग्न करना अनिवार्य होगा।

हरियाणा मुक्त भ्रमण सुविधा के लिए जरूरी शर्तें [Conditions]

योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए आपको कुछ शर्तों का पालन करना होगा और इसकी जानकारी प्रकार के नीचे निम्नलिखित हैं।

  • योजना में लेबर की न्यूनतम 2 वर्षों की सदस्यता होनी अनिवार्य है।
  • लेबर को यात्रा की मूल टिकट को संलग्न करना अनिवार्य होगा।
  • योजना के लाभार्थी को पहचान पत्र में पंजीकरण शुल्क और सदस्य राशि का विवरण दिखाना अनिवार्य होगा।

हरियाणा मुफ्त भ्रमण सुविधा योजना में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया [Application Process]

योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को अपना पंजीकरण करना होगा और योजना में पंजीकरण करने की प्रक्रिया को नीचे विस्तारपूर्वक से बनाया गया है।

  • योजना में आवेदन करने के लिए लाभार्थी को सर्वप्रथम इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है और इसकी होम पेज को ओपन कर लेना है।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपको यहां पर इसके होम पेज पर “e-service” नामक एक विकल्प दिखाई देगा और इस विकल्प पर आपको क्लिक करना होगा।
  • अब इसके बाद आपको अपने आधार नंबर से इस अधिकारी वेबसाइट पर पंजीकृत कर लेना है।
  • इसमें एक बार रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाने के पश्चात आपको श्रम विभाग के अधिकारी वेबसाइट में लॉगइन करके योजना में रजिस्ट्रेशन को पूरा कर लेना है।
  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के विकल्प का चयन करना है और उसके बाद आप यहां पर आसानी से अपना ऑनलाइन योजना में रजिस्ट्रेशन पूरा कर लेंगे।

इस लाभकारी योजना के माध्यम से अब हरियाणा राज्य के लेबरों को और उनके परिवारों को धार्मिक स्थल और ऐतिहासिक स्थल पर जाने की सुविधा बिल्कुल निशुल्क में सरकार की तरफ से प्राप्त होगी। सरकार की तरफ से लेबरों के लिए सबसे लाभकारी और बड़ी योजना को लॉन्च किया गया है।

FAQ

Q : हरियाणा मुफ्त भ्रमण सुविधा योजना क्या है ?

ANS :- इस योजना में लेबरों और उनके परिवारों को धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थलों पर निशुल्क यात्रा करने की सुविधा प्रदान की जाएगी।

Q : हरियाणा मुक्त भ्रमण सुविधा योजना को किस ने लांच किया ?

ANS :- हरियाणा राज्य सरकार ने।

Q : हरियाणा मुफ्त भ्रमण सुविधा योजना को किस के लिए लांच किया गया है ?

ANS :- हरियाणा राज्य के मजदूरों के लिए।

Q : हरियाणा मुफ्त भ्रमण सुविधा योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है ?

ANS :- आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आपको अपना ऑनलाइन आवेदन देना होगा।

Q : हरियाणा मुक्त भ्रमण सुविधा योजना की आधिकारिक वेबसाइट कौन सी है ?

ANS :- https://hrylabour.gov.in/

Q : हरियाणा मुक्त भ्रमण सुविधा योजना में यात्रा की समय अवधि क्या निश्चित की गई है ?

ANS :- प्रत्येक 4 साल में एक बार अधिकतम 10 दिनों की यात्रा की सुविधा।

Other Links-

  1. हरियाणा सर्वसमावेशी बीमा योजना 
  2. हरियाणा सरकार की वन – टाइम रजिस्ट्रेशन पोर्टल योजना 
  3. हरियाणा विधवा और निराश्रित महिला पेंशन योजना 
  4. हरियाणा उम्मीद करियर पोर्टल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here