हरियाणा डिमांड साइड मैनेजमेंट एसी योजना 2021, [हरियाणा एयर कंडीशनर (एसी) योजना], ऑनलाइन आवेदन, पात्रता, दस्तावेज, लाभ, अधिकारिक वेब पोर्टल, हेल्पलाइन नंबर, अंतिम तिथि [Haryana Demand Side Management AC Yojana in Hindi] (Online Application, Portal, Helpline Number, Registration Last Date, Eligibility, Documents)
गर्मी का आलम तो आप देख ही रहे हैं कि किस तरह से सर पर चढ़कर नाच रही है। जिन लोगों के घरों में एसी लगे हुए हैं वे आराम से एसी का लुफ्त उठाते हैं और अपने घरों में ठाट से रहते हैं। परंतु उन गरीब लोगों का क्या जिसके घर का पंखा भी इतना धीरे चलता है मानो आग बरसा रहा हो। भले ही एक एसी में बैठा इंसान ऐसे लोगों के बारे में ना सोचता हो परंतु हरियाणा सरकार ने ऐसे गरीब लोगों के लिए एयर कंडीशनर देने की योजना तैयार की है। सरकार की तरफ से एयर कंडीशनर 59% की छूट पर उन लोगों को मिलेगा जो कि गरीब है। जी हां आपने बिल्कुल ठीक पड़ा हरियाणा सरकार ने एयर कंडीशनर योजना 2021 का शुभारंभ किया है जिसमें ऑनलाइन पंजीकरण कराने पर घर बैठे गरीब लोगों के घर में ऐसी लगाया जाएगा जिससे ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा दिया जाएगा। इस योजना में आवेदन की क्या प्रक्रिया है और किस तरह से आवेदन करके इसका लाभ लिया जा सकता है आइए जान लेते हैं विस्तार में।

Table of Contents
हरियाणा डिमांड साइड मैनेजमेंट एसी योजना 2021
योजना का नाम | हरियाणा डिमांड साइड मैनेजमेंट एसी योजना |
किसने लांच की | हरियाणा राज्य सरकार ने |
लाभार्थी | हरियाणा राज्य में रहने वाले गरीब लोग |
लाभ | एयर कंडीशनर की खरीद पर छूट |
आधिकारिक वेबसाइट | यहाँ क्लिक करें |
कब लांच हुई | जून, 2021 |
आवेदन अंतिम तिथि | 24 अगस्त |
शहरी क्षेत्र में एसी की खरीद पर छूट | ₹2000 |
ग्रामीण क्षेत्र में एसी की खरीद पर छूट | ₹4000 |
टोल फ्री नंबर | NA |
हरियाणा डिमांड साइड मैनेजमेंट एसी योजना विशेषताएं
उद्देश्य :-
इस योजना के तहत सरकार गरीबों को गर्मी से राहत प्रदान करना चाहती है, जोकि बढ़ते पारे से उनकी मदद करेगी.
कुल एसी :-
हरियाणा सरकार द्वारा घोषित एयर कंडीशनर योजना के अंतर्गत लगभग 1.05 लाख एयर कंडीशन हरियाणा में रहने वाले गरीब लोगों को उपलब्ध कराए जाएंगे।
छूट :-
एसी जिस कंपनी का होगा उसकी एमआरपी पर 59% तक की छूट लोगों को दी जाएगी। पंखे के मूल्य में लोगों को आसानी से एसी उपलब्ध हो पाएगा जिससे लोग गर्मी से राहत पा सकेंगे।
एसी कंपनियां :-
इस योजना के अंतर्गत एसी की जानी-मानी कंपनियां डेक्कन, ब्लू स्टार और वोल्टास समेत तीन और भी नामी कंपनियों के साथ योजना से संबंधित करार कर लिया है।
अंतिम तिथि :-
इस योजना के अंतर्गत इच्छुक उम्मीदवारों को 24 अगस्त से पहले एसी प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन दर्ज कराना होगा।
ऊर्जा की बचत :-
इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा 1.5 टन क्षमता की बिजली खपत करने वाला एसी उम्मीदवारों को प्रदान किया जाएगा।
पुराना एसी की जगह नया एसी खरीदने की सुविधा :-
हरियाणा सरकार ने इस योजना के अंतर्गत पुराने एसी को बदलकर नए एसी को खरीदने के लिए भी लाभार्थियों के लिए एक विकल्प रखा है जिसके अंतर्गत पुराने एयर कंडीशनर के बदले नए एसी खरीदने पर भारी छूट मिलेगी और एसी की खरीद पर हरियाणा सरकार द्वारा सब्सिडी भी प्रदान की जाएगी.
हरियाणा डिमांड साइड मैनेजमेंट एसी योजना पात्रता
इस योजना में आवेदन के लिए हरियाणा राज्य के नागरिक आवेदन से पहले अपनी पात्रता जरूर जांच लें:-
- आवेदन करने वाला व्यक्ति हरियाणा का मूल निवासी होना चाहिए।
- आवेदन कर्ता व्यक्ति के पास नए ऐसी को खरीदने के लिए निर्धारित राशि हो।
- यदि वह पुराना एसी बदलना चाहता हो तो उसके पास पुराना एसी भी हो।
हरियाणा डिमांड साइड मैनेजमेंट एसी योजना दस्तावेज
इस योजना में आवेदन करते समय इन दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ सकती हैं इसलिए आप इसकी एक – एक कॉपी को पहले से ही तैयार रखें.
- आधार कार्ड
- बीपीएल कार्ड
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- बैंक खाता की जानकारी
- पुराना बिजली बिल आदि.
हरियाणा डिमांड साइड मैनेजमेंट एसी योजना लाभ
- इस योजना के तहत एसी की खरीद पर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को शहरी क्षेत्र के लोगों से अधिक सब्सिडी दी जाएगी। ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को पुराना एसी बदल कर नया लेने पर ₹8000 तथा शहरी क्षेत्र के लोगों को ₹4000 की सब्सिडी दी जाएगी।
- यदि ग्रामीण क्षेत्र में कोई व्यक्ति नया एसी खरीदता है तो उसे ₹4000 की राशि दी जाएगी और शहरी क्षेत्र में नया एसी खरीदने पर ₹2000 की राशि प्रदान की जाएगी.
- एसी से बिजली के बिल में बचत का बिल आप लोगों को प्राप्त होगा क्योंकि यह एसी ऊर्जा की बचत करने वाले नए 3 स्टार एसी हैं।
- इस योजना के अंतर्गत प्रदान किए जाने वाले नए एसी के अंदर कंप्रेसर के लिए 10 साल तथा अन्य उपकरणों के लिए 1 साल की वारंटी भी प्रदान की जाएगी।
- योजना के अंतर्गत एसी खरीदने वाले लाभार्थियों के घर में फ्री में एसी फिट किए जाएंगे।
हरियाणा डिमांड साइड मैनेजमेंट एसी योजना अधिकारिक पोर्टल
यदि आप इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो आपको इसके अधिकारिक पोर्टल में जाना होगा, यहाँ पर आपको योजना से संबंधित सभी जानकारी डिटेल में और बहुत ही आसानी से प्राप्त हो जाएगी.
हरियाणा डिमांड साइड मैनेजमेंट एसी योजना आवेदन
- इस योजना में आवेदन के लिए एक वेब पोर्टल जारी किया गया है जिस पर जाकर कोई भी व्यक्ति अपना आवेदन भर सकते हैं।
- इसमें आवेदन की प्रक्रिया बेहद सरल है और कोई भी व्यक्ति अपना आवेदन दर्ज कराकर नए एसी के बदले में पुराना या फिर नया एसी खरीद सकते हैं।
- इस अधिकारिक लिंक में क्लिक करने के बाद आवेदक को इसमें खुद को रजिस्टर करना होगा इसके लिए वे ‘क्लिक हियर टू रजिस्टर’ बटन पर क्लिक करें.
- रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद वे लॉग इन करके इस योजना का लाभ आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.
हरियाणा एसी योजना टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर
इस योजना के लिए अभी कोई टोल फ्री नंबर या हेल्पलाइन नंबर जारी नहीं किया गया है, इसलिए इस योजना से संबंधित अन्य जानकारी भी आपको इसके अधिकारिक पोर्टल पर जाकर प्राप्त हो जाएगी. यदि आप इस योजना से जुड़ी किसी भी जानकारी को हासिल करना चाहते हैं तो वेबसाइट को विजिट जरूर करें।
इस तरह से इस योजना में आवेदन करके आप चिलचिलाती धूप की गर्मी को एसी की ठंडी हवा में परिवर्तित करके राहत प्राप्त कर सकते हैं.
FAQ
Q : हरियाणा एसी योजना के अंदर आवेदन करने के बाद एयर कंडीशनर की खरीद पर कितने प्रतिशत की छूट मिलेगी ?
Ans : 59%
Q : ग्रामीण क्षेत्र में पुराने एसी के बदले में नया एसी लेने पर कितनी राशि की छूट मिलेगी ?
Ans : 8 हजार रुपए
Q : हरियाणा ऐसी योजना के अंतर्गत पुराने एसी के बदले में नया AC यदि शहरी क्षेत्र में लिया जाए तो कितनी राशि की छूट मिलेगी ?
Ans : 4 हजार रुपए
Q : हरियाणा एसी योजना के अंतर्गत प्राप्त नए एसी में कितनी बिजली की बचत होगी ?
Ans : 657 बिजली यूनिट
Q : हरियाणा एसी योजना के अंतर्गत खरीदे गए ऐसी के कंप्रेसर की वारंटी कितने साल की होगी ?
Ans : 10 साल
अन्य पढ़ें –