मध्य प्रदेश हमारा घर हमारा विद्यालय योजना 2020 टाइमटेबल, समय सारणी देखे, लॉग इन प्रक्रिया [Hamara Ghar-Hamara Vidyalaya Yojana In Hindi]
जैसा कि हम सभी जानते हैं कोरोना काल की इस संकट की घड़ी में जिसका सबसे अधिक नुकसान हो रहा है वह है स्कूल जाने वाले बच्चे. इस समस्या से उबरने के लिए पूरे देश में मौजूद राज्य सरकारें विभिन्न प्रयत्न कर रही है. इसी दिशा में सोचते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने हमारा घर हमारा विद्यालय योजना की शुरुआत की है. इस योजना के अंतर्गत प्रदेश में अध्ययनरत कक्षा 1 से लेकर 8 तक के विद्यार्थियों को घर में ही स्कूल जैसा माहौल देखकर अध्ययन करवाया जाएगा. इस योजना से विद्यार्थियों के अध्ययन में आ रही बाधा को दूर करके उनकी शिक्षा को सुचारू किया जाएगा ताकि वे आने वाले सत्र में आगामी कक्षाओं में अध्ययन के लिए तैयार रहें.

Table of Contents
हमारा घर हमारा विद्यालय योजना 2020
नाम | हमारा घर हमारा विद्यालय योजना |
लॉन्च दिनांक | 29 जून |
सचिव | रश्मि अरुण |
योजना की शुरुवात | 6 जुलाई |
समय | सुबह 10 बजे |
हमारा घर हमारा विद्यालय योजना की विशेषताएं-
- इस योजना का उद्देश्य विद्यार्थियों को घर में ही स्कूल जैसा माहौल देखकर अध्ययन करवाना है. अतः इस योजना के जरिए घर पर ही घंटी बजा कर पढ़ाई की शुरुआत की जाएगी और स्कूल का अंत भी घंटी बजा कर ही किया जाएगा.
- इस योजना में सरकार द्वारा बच्चों के लिए टाइम टेबल भी निर्धारित किया गया है ताकि बच्चों को पढ़ते समय स्कूल जैसा अनुभव हो और वे घर पर भी कूल की तरह अनुशासन में रहकर पढ़ाई करें.
- विद्यार्थी को घर में उन्हीं सभी विषयों की पढ़ाई समया अनुसार करनी होगी जिनकी पढ़ाई वे स्कूल में करते थे.
- दिन भर विभिन्न विषयों की पढ़ाई के बाद शाम में छात्रों को घर के बड़ों से कहानियां सुनकर उससे संबंधित नोट्स तैयार करने होंगे.
- शनिवार का दिन विद्यार्थियों के मनोरंजन और अन्य गतिविधियों के लिए सुरक्षित रखा गया है.
- विद्यार्थियों की इस पाठशाला में पढ़ाई मनोरंजन के अतिरिक्त खेलकूद योग जैसी गतिविधियों को भी शामिल किया गया है.
हमारा घर हमारा विद्यालय योजना का टाइम टेबल –
इस योजना को अच्छे से चलाने के लिए सरकार द्वारा इसका टाइम टेबल भी निर्धारित किया गया है जो कि इस प्रकार है.
- सुबह 10:00 से 11:00 के बीच उस दिन के लिए निर्धारित विषय से संबंधित वीडियो की लिंक छात्रों को उनके मोबाइल पर दी जाएगी.
- सुबह 11:00 से 12:00 बजे तक विद्यार्थियों को ऑल इंडिया रेडियो पर प्रसारित कार्यक्रम रेडियो स्कूल सुनना होगा.
- 12:00 से 1:00 बजे तक विद्यार्थियों को वर्कशीट और गतिविधियों का अध्ययन करवाया जाएगा.
- शाम 4:00 से 5:00 बजे तक का समय सह शैक्षिक गतिविधियों का होगा. इसमें इसमें शारीरिक संतुलन, गतिशील कौशल, मनोरंजक खेल, स्वास्थ्य और पोषण शिक्षा, और योग जैसी गतिविधियों को शामिल किया जाएगा.
- शाम 7:00 से 8:00 के बीच विद्यार्थियों को अपने माता-पिता या घर के बड़े बुजुर्गों से कहानी सुनकर उससे संबंधित नोट्स तैयार करने होंगे.
- सप्ताह के अंत शनिवार का दिन पूर्ण रूप से मस्ती की पाठशाला का होगा अर्थात इस दिन केवल मनोरंजक गतिविधियां कराई जाएगी.
हमारा घर हमारा विद्यालय योजना के लाभ–
- इस योजना के माध्यम से वर्तमान सत्र में कोरोना जैसी महामारी के कारण प्रदेश में मौजूद विद्यार्थियों की पढ़ाई में हो रहे नुकसान को कवर किया जाएगा.
- इस योजना के द्वारा विद्यार्थियों को घर पर ही स्कूल जैसा माहौल और पढ़ाई देने का प्रयास किया जाएगा.
- इस योजना के द्वारा विद्यार्थियों की पढ़ाई तो निरंतर बनी ही रहेगी साथ में उन्हें अन्य गतिविधियां जैसे योग और मनोरंजन आदि सीखने का भी मौका मिलेगा.
- इस योजना के द्वारा कक्षा 1 से लेकर 8 तक के विद्यार्थियों को घर में ही हर विषय का संपूर्ण अध्ययन करवाया जाएगा.
- कोरोना काल की इस संकट की घड़ी में यह विद्यार्थियों के लिए एकदम नया अनुभव होगा जिसका वे संपूर्ण आनंद लेकर अपने अध्ययन को पूर्ण कर पाएंगे.
हमारा घर हमारा विद्यालय योजना से संबंधित प्रशन उत्तर
1 हमारा घर हमारा विद्यालय योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है?
इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में मौजूद विद्यार्थियों की पढ़ाई को सुचारू रूप से चलाना है.
2 हमारा घर हमारा विद्यालय योजना किन कक्षा के विद्यार्थियों के लिए है?
यह योजना कक्षा 1 से लेकर 8 तक के विद्यार्थियों के लिए है.
3 हमारा घर हमारा विद्यालय योजना का संचालन किस राज्य में हो रहा है?
इस योजना का संचालन मध्यप्रदेश में किया जा रहा है.
4 हमारा घर हमारा विद्यालय योजना के तहत घर में विद्यालय की शुरुआत कब से होगी?
इस योजना के तहत घर में विद्यालय की शुरुआत 6 जुलाई 2020 से होगी.