CSPDCL मोर बिजली मोबाइल एप छत्तीसगढ़ 2020 (चेक बिजली बिल, ऑनलाइन भुगतान, मीटर रीडिंग, शिकायत) (CSPDCL Mor Bijli Mobile App Download in hindi) Check CG Electricity Bill & Services List Online
आज के समय में सभी चीजें ऑनलाइन हो गई है. कोई भी काम जैसे शॉपिंग करना, पैसे ट्रान्सफर करना, टिकेट बुक करना आदि ये सभी अब ऑनलाइन किये जाते हैं. इतना ही नहीं बल्कि लोग अपने घर की बिजली का बिल, पानी का बिल आदि भी ऑनलाइन ही पे करते हैं. इसी चीज को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने एक लांच किया है जिसका नाम है मोर बिजली मोबाइल एप्प. इस एप्प के जरिये लोग न सिर्फ अपने बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं बल्कि बिजली से संबंधित जो भी सेवाएं होती हैं सब कुछ इसके अंतर्गत कर दिया गया है. यह एप्प कैसे काम करेगा एवं इसे आप कहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं यह सब कुछ आप इस लेख में देख सकते हैं.

ई गोपाला मोबाइल एप्प : पशुपालक किसानों के लिए शुरू हुआ सूचना पोर्टल, एक जगह मिलेगी सारी जानकारी.
Table of Contents
मोर बिजली मोबाइल एप के लांच की जानकारी
एप का नाम | मोर बिजली मोबाइल एप |
राज्य | छत्तीसगढ़ |
लांच | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा |
लांच किया गया | अक्टूबर, 2020 में |
लाभार्थी | राज्य के सभी लोग |
कहां से डाउनलोड करें | गूगल प्ले स्टोर से |
डेवलपर | छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (CSPDCL) |
मोर बिजली मोबाइल एप लांच करने का मुख्य उद्देश्य
छत्तीसगढ़ सरकार ने इस मोर बिजली मोबाइल एप्प को सार्वजनिक बिजली सेवाएं नागरिकों को ऑनलाइन प्रदान करने के उद्देश्य के साथ लांच किया है. इसका उपयोग करने से उपभोक्ताओं को छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (CSPDCL) के कार्यलय के चक्कर नहीं काटने होंगे. इस एप्प के माध्यम से 16 तरह की सेवाएं उपभक्ताओं को घर बैठे उनके मोबाइल एप्प से प्राप्त हो जाएगी.
भारत सरकार द्वारा मनचाहा रोजगार चाहते हैं तो ASEEM पोर्टल में ऐसे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करायें.
मोर बिजली मोबाइल एप्प में दी जाने वाली सुविधायें एवं लाभ
यह मोबाइल एप्प CSPDCL कंपनी का एक अधिकारिक पोर्टल है जोकि छत्तीसगढ़ शासन के लिए कार्य करती है. यह राज्य की बिजली वितरित क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी है. इस कंपनी द्वारा बनाया गया मोरे बिजली मोबाइल एप्प अपने बिजली उपभोक्ताओं को निम्न सुविधाएँ प्रदान करता है –
- इस एप्प के जरिये उपभोक्ता का मोबाइल नंबर बिजली उपभोक्ता क्रमांक के साथ आसानी से रजिस्टर किया जा सकता है.
- मासिक आधार पर कितना बिजली का बिल आया है यह देख सकते हैं. और इसका विभिन्न ऑनलाइन माध्यमों जैसी क्रेडिट या डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, भारत बिल पेमेंट सर्विस, भीम – यूपीआई, गूगल पे, फोन पे, एयरटेल मनी, जियो मनी, वोडाफोन एम – पैसा में से किसी के द्वारा भी भुगतान कर सकते हैं.
- इसमें आप बीते 6 महीने में बिजली की खपत किस तरह हुई हैं इसका पैटर्न देख सकते हैं.
- आपने जो बीते 6 महीने का बिजली बिल का भुगतान किया हैं उसकी जानकारी भी देख सकते हैं.
- इसके अलावा राज्य की सरकार द्वारा चलाई जा रही बिजली बिल हाफ योजना में पिछले 6 महीने में कितनी छूट आपको प्राप्त हुई हैं है भी देख सकते हैं.
- यदि आपके घर की बिजली बंद हो गई है तो उसकी शिकायत भी आप इस एप्प के जरिये कर सकते हैं.
- इसमें कैमरा फोटो का विकल्प भी दिया गया है
- इस एप्प में आपातकालीन शिकायत करने की सुविधा दी गई है. साथ ही इस एप्प को आप शेयर भी कर सकते हैं.
- एप्प में आप बिल का कैलकुलेशन भी समझने में सक्षम होंगे.
- नया कनेक्शन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन भी इस एप्प के जरिये किया जा सकता है.
- इस एप्प में लोड चेंज, नाम चेंज, टैरिफ चेंज, मीटर या लाइन शिफ्टिंग आदि अन्य आवेदन भी दे सकते हैं.
- बिल की जानकारी एवं उसका भुगतान हुआ है या नहीं यह आपको एप्प के नोटिफिकेशन द्वारा पता चल जायेगा.
- अप अपने मीटर की रीडिंग स्वयं ही इस एप्प के जरिये भेज सकते हैं. इसमें बिजली की विभिन्न दरों के लिए टैरिफ प्लान भी शामिल हैं.
- केवल एक मोबाइल नंबर के साथ अधिकतम 5 उपभोक्ता के नंबर लिंक किये जा सकते हैं इसकी सुविधा भी इस एप्प में दी हुई है.
- पहले से जो लिंक किया हुआ उपभोक्ता है उसे हटाना है तो भी इसमें शामिल है.
- इन सभी के अलावा एप्प में अपने फीडबैक एवं सुझाव देने की भी सुविधा दी हुई है.
हर युवा को रोजगार प्रदान करने के लिए हरियाणा सरकार ने शुरू किया मिस्त्री पोर्टल,ऐसे करना होगा रजिस्ट्रेशन.
मोर बिजली मोबाइल एप्प की विशेषताएं
कीमत | मुफ्त |
वर्शन | 2.67 |
आकार | 3.0 M |
कंटेंट रेटिंग | सभी के लिए |
यह एप्प से अब तक 4 लाख बिजली उपभोक्ता जुड़ चुके हैं, इससे लाभ प्राप्त कर रहे हैं. संबंधित कंपनी ने उपभोक्ताओं को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण बिजली प्रदान करने के लिए राज्य सरकार की योजनाओं के अनुसार इस मोर बिजली मोबाइल एप्प को लांच किया है. इसमें नई तकनीक का उपयोग करके नए वर्शन के साथ बनाया गया है जिसमें विभिन्न तरह की सुविधाएं प्रदान की जाती है.
मोर बिजली मोबाइल एप्प को कहां से डाउनलोड करें
मोर बिजली मोबाइल एप्प को डाउनलोड करने के लिए एंड्राइड फ़ोन का उपयोग करने वाले लोग अपने फोन में ‘गूगल प्ले स्टोर में जायें’ और वहां ‘सीजी मोर बिजली एप’ सर्च करें. आपके सामने यह एप्प शो हो जायेगा. इसके बाद आपको इसे डाउनलोड करना है. और इसे अपने फोन में इनस्टॉल कर लेना है. इस तरह से आपके मोबाइल में यह एप्प आ जायेगा. इसके बाद इसका लाभ आप उठा सकते हैं. इसकी खास बात यह है कि ऐसे यूजर जोकि ई – फ़ोन का इस्तेमाल कर रहे हैं. वे इस एप्प को अपने फ़ोन में मौजूद एप्पल एप्प स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.
यूपीएनआर आई कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म ऐसे भरें.
इस तरह से अब छत्तीसगढ़ का कोई भी व्यक्ति बिजली संबंधित सभी तरह की सेवाएं आसानी से प्राप्त कर सकते हैं. उन्हें इसके लिए कहीं जाने की भी आवश्यकता नहीं है यह वे अपने घर से कर सकते हैं.
FAQ
Q : मोर बिजली मोबाइल एप्प क्या है ?
Ans : छत्तीसगढ़ सरकार ने नागरिकों को बिजली संबंधित सेवाएं ऑनलाइन प्रदान करने के लिए इस app कप लांच किया है.
Q : मोर बिजली मोबाइल एप्प किसने बनाया ?
Ans : CSDPCL यानि छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने.
Q : मोर बिजली मोबाइल एप्प से किसे होगा फायदा ?
Ans : बिजली वितरण क्षेत्र के लोगों के साथ ही छत्तीसगढ़ के सभी स्मार्टफोन या आईफ़ोन यूजर को इसका फायदा मिलेगा.
Q : मोर बिजली मोबाइल एप्प के लांच होने से क्या फायदा होगा ?
Ans : लोगों को CSDPCL के कार्यलय में नहीं जाना होगा वे इसके तहत अपने घर से ही इससे संबंधित सारे काम करते हैं.
Q : मोर बिजली मोबाइल एप्प को कैसे डाउनलोड कर सकते हैं ?
Ans : मोबाइल में मौजूद गूगल प्ले स्टोर एवं एप्पल एप्प स्टोर से इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
अन्य पढ़ें –