Home Uncategorized बिहार मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना 2021 Mukhyamantri Harit Krishi Sanyantra Yojana

बिहार मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना 2021 Mukhyamantri Harit Krishi Sanyantra Yojana

0

बिहार मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना 2021 आवेदन फॉर्म, लिस्ट, किसान, पोर्टल, हेल्पलाइन नंबर (Bihar Mukhyamantri Harit Krishi Sanyantra Scheme in Hindi) (Application form, Website, List, toll free number)

हम सभी जानते है की किसान भाइयों को  खेती के दौरान बहुत सारी समस्याओं  का सामना करना पढता है . उन्ही समस्याओं  में से एक है कृषि यंत्रो की समस्या . किसानो को कृषि कार्य में विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्रो की आवश्यकता पढ़ती है . लेकिन इनकी कीमत  बहुत अधिक होने के कारण सभी किसान इसे खरीद नहीं सकते जिसका सीधा असर उनके खेती कार्यो पर पढता है , कई बार पर्याप्त कृषि यंत्र ना मिल पाने के कारण  फसल की उत्पादकता पर भी असर पढ़ ता है . बिहार सरकार ने किसानों की कृषि सम्बंधित समस्याओं को देखते हुए उनके लिए एक योजना लांच की है जिसका नाम है कृषि यंत्रीकरण योजना . विस्तर से जानते है की आखिर क्या है यह योजना .

विवरण बिंदु विवरण
योजना का नाममुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना
घोषणा कब की गयी27 जून 2018
घोषणा किसने कीबिहार सरकार द्वारा
लाभार्थीबिहार राज्य के किसान
सम्बंधित विभागबिहार सरकार का कृषि विभाग
सब्सिडी का प्रतिशत40 % से 70% तक

कृषि यंत्रीकरण योजना क्या है :-

इस योजना में किसी भी यंत्र के लिए 40 से लेकर 70 प्रतिशत तक का अनुदान दिया जायेगा . अनुदान की राशी अपके द्वारा चयनित यंत्र पर भी निर्भर करेगी . बिहार राज्य के किसी यंत्र निर्माताओं द्वारा निर्मित यंत्र  खरीदते है जिनकी सूचि पहले से जारी  की गयी है तो उसमे आपको 10 प्रतिशत अतिरिक्त अनुदान दिया जायेगा . इस योजना के अंतर्गत 33 प्रकार की कृषि मशीनों पर सब्सिडी देने की घोषणा बिहार सरकार ने की है .

इस योजना का लाभ किस प्रकार से दिया जायेगा :-

किसानो  को  इस योजना का लाभ 2 तरीके से मिल सकता है .

  1. पहले से ख़रीदा हुआ यंत्र – यदि कृषक ने पहले से कोई यंत्र खरीद रखा है तो उस पर भी सब्सिडी के लिए आवेदन दिया जा सकता है . लेकिन इसका लाभ लेने के लिए कृषक के पास उस यंत्र को खरीदने की आवश्यक बिल या रसीद होना आवश्यक है . इसके लिए कृषि यंत्र खरीदने की समय सीमा भी तय की गयी है .
  2. नया कृषि यंत्र खरीदने पर – यदि कोई किसान कोई कृषि यंत्र खरीदना चाहता है तो वह उस यंत्र पर भी सब्सिडी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर  सकते है . किस यंत्र पर कितनी  सब्सिडी मिलेगी यह सरकार द्वारा तय किया गया है .

बिहार मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना के लिए आवेदन कैसे करे :-

सबसे पहले http://farmech.bih.nic.in/FMNEW/Homenew.aspx इस वेबसाईट पर जाये . इसमें बाद सरकारी योजना ऑप्शन पर क्लीक करे . योजना का नाम चयनित करे . जिससे की योजना से सम्बंधित अभी जानकारी सामने आ जाएगी .

कौन से यंत्र पर कितनी सब्सिडी मिलेगी :-

बिहार सरकार के द्वारा हर यंत्र के लिए अलग – अलग सब्सिडी निर्धारित की गयी है .

  • सूक्ष्म सिंचाई  यंत्र – 90%  .
  • बिहार में निर्मित  कृषि यंत्रो की खरीद पर – 10% अतिरिक्त  .
  • फसल अवशेष प्रबंधन के लिए यंत्रो पर सामान्य श्रेणी के किसानो को – 75 %
  • पिछडा वर्ग , अनुसूचीत जाति तथा अनुसूचित जनजाति के किसानो के लिए – 80%
  • 35 एचपी के ऊपर हाई केपेसिटी मल्टीक्राप थ्रेसर एवं ट्रैक्टर चालित 35 एचपी एवं 35 एचपी के ऊपर सिड – ड्रील मशीन पर सामान्य श्रेणी के किसानो को – 50 %
  • पिछड़ा वर्ग/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति श्रेणी के किसानो को – 50 %

बिहार कृषि यंत्र योजना दस्तावेज सूचि :-

  • श्रेणी प्रमाणपत्र
  • भू स्वमित्व प्रमाण पत्र
  • वर्तमान मालगुजारी रसीद

कृषि संयत्र योजना से क्या लाभ है :-

  • किसानों को कम दाम पर यंत्र मिलेंगे तो उन्हें खेती करने में बहुत सहूलियत होगी .
  • सब्सिडी मिलने के कारण किसानो को अत्रिरिक्त कर्जा नहीं लेना होगा .
  • फसल की गुणवता बढ़ जाएगी .
  • कम समय में ज्यादा उत्पादन किया जा सकेगा .
  • किसानो पर कोई भी अतिरिक्त कर्ज भार नहीं पढ़ेगा .

मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना से सम्बंधित कुछ सामान्य प्रश्न :-

प्रश्न – क्या यह योजना सम्पूर्ण भारत में लागु होगी ?

उत्तर – यह सिर्फ बिहार प्रदेश के लिए है .

प्रश्न – योजना में कितनी सब्सिडी मिलेगी ?

उत्तर – 40 प्रतिशत से 70 प्रतिशत की सब्सिडी मिलेगी .

प्रश्न – योजना का लाभ मुख्य रूप से किसे मिलेगा ?

उत्तर – किसानो  को .

प्रश्न – यह योजना कब प्रारंभ हुई ?

उत्तर – 24 अगस्त 2018 को .

प्रश्न – यह योजना किस विभाग के अंतर्गत शामिल की जाएगी ?

उत्तर – बिहार सरकार के कृषि विभाग के अंर्तगत .

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here