स्टार्स प्रोजेक्ट (परियोजना), (STRAS Project, Scheme, Full Form, World Bank, India in Hindi)
कुछ समय पहले केंद्र सरकार ने हमारे देश की शिक्षा प्रणाली को विकसित करने के लिए नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति बनाई थी. जिसमें कई सारे बदलाव किये गये थे. इसी शिक्षा नीति के तहत हालही में एक नई योजना को लागू करने के लिए मंजूरी दे दी गई हैं इस नई योजना का नाम है ‘STARS योजना’. इस योजना को शुरू करने के पीछे सरकार का क्या उद्देश्य हैं एवं इस योजना की विशेषताएं क्या है यह सब कुछ आप हमारे इस लेख में देख सकते हैं. इस लेख के साथ अंत तक बने रहिये.

प्रधानमंत्री घर तक फाइबर योजना : हर गांव में इन्टरनेट सुविधा दे रही है सरकार ऐसे उठा सकते हैं फायदा.
Table of Contents
STARS योजना क्या है
प्रधानमंत्री मोदी जी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल के साथ मिलकर इस STARS योजना को शुरु करने के निर्णय लिया गया है. इस योजना में STARS का पूरा नाम स्ट्रेंग्थिंग टीचिंग – लर्निंग एवं रिजल्ट फॉर स्टेट्स प्रोजेक्ट है. इसका अर्थ यह है कि इस योजना के माध्यम से राज्य के टीचिंग – लर्निंग एवं रिजल्ट को मजबूत बनाया जाना.
STARS योजना का उद्देश्य
इस योजना के शुरू करने के पीछे के उद्देश्य की बात करें तो इस योजना को शिक्षा के क्षेत्र को विकसित करने के उद्देश्य से शुरू किया गया है. इसके माध्यम से स्कूलों का विकास किया जायेगा. इसके साथ ही स्कूलों की शिक्षण प्रणाली में भी सुधार हो सकेगा. शिक्षा प्रणाली बेहतर होगी तो बच्चे को उनकी पढ़ाई में भी कोई परेशानी नहीं होगी.
ई – गोपाला मोबाइल एप्प की मदद से सरकार कर रही है पशुओं के उपचार एवं प्रबंधन में मदद, ऐसे उठायें लाभ.
STARS योजना के लाभ
- इस योजना के लागू होने से टीचिंग – लर्निंग एवं रिजल्ट आदि को मजबूत हो सकेगा.
- इस योजना से शिक्षा का क्षेत्र विकसित होगा, एवं स्कूल भी बेहतर होंगे.
- शिक्षा मूल्यांकन प्रणाली बेहतर हो सकेगी, एवं पढ़ाई में बच्चों को जो भी बाधाएं आ रही थी वह सब भी अब खत्म हो जाएगी.
- इस योजना के माध्यम से बचपन से ही बच्चों की शिक्षा में मजबूती आयेगी.
STARS योजना की विशेषताएं
- इस योजना के तहत नेशनल असेसमेंट सेंटर भी बनाएं जायेंगे, जोकि स्वतंत्र एवं ऑटोनोमस संस्थानों के रूप में होंगे. इन्हें PARAKH के नाम से जाना जायेगा.
- इस योजना को लागू करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा 5717 करोड़ रूपये का निर्धारण किया गया है. जिसमें से 3700 करोड़ रूपये की राशि विश्व बैंक द्वारा दी जानी है.
- इस योजना को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया जा रहा है शुरुआत में इसे हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, केरल एवं उड़ीसा में शुरू किया जा रहा है. इसके बाद देश के राज्यों को भी इसमें शामिल किया जा सकता है. इसके साथ ही सरकार द्वारा एडीबी फंडेड प्रोजेक्ट भी लागू किये जायेंगे जोकि अन्य 5 राज्यों जैसे तमिलनाडू, उत्तराखंड, गुजरात, झारखण्ड एवं असम आदि में लागू होंगे.
- यह योजना मोदी सरकार द्वारा शुरू किये गये आत्मनिर्भर भारत अभियान का महत्वपूर्ण हिस्सा में से एक है. जिसे शिक्षा नीति के तहत लागू किया गया है. इस योजना में विभिन्न पहलों जैसे पीएम ई – विद्या, फाउंडेशन लिटरेसी एवं न्यूमरेसी मिशन, चाइल्डहुड केयर और शिक्षा के लिए राष्ट्रीय पाठ्यक्रम और शैक्षणिक फ्रेमवर्क आदि शामिल हैं.
- इस योजना में एक कोन्टिंगजेंसी इमरजेंसी रिस्पोंस कॉम्पोनेन्ट (CERC) भी शामिल किया जायेगा. जोकि सरकार को स्कूल बंद होने जैसी परेशनी से होने वाली हानि, इंफ्रास्ट्रक्चर से नुकसान, स्कूल में अपर्याप्त सुविधाएँ, रिमोट लर्निंग की सुविधा के लिए टेक्नोलॉजी का उपयोग आदि स्थितियों का जवाब देने में मदद करेगा. इसके साथ ही वित्तपोषण को तेजी से कैटेगराज्ड करना एवं सुव्यवस्थित अनुरोध प्रक्रियाओं का उपयोग करना आदि सुविधा भी प्रदान करेगा.
नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन : हर मंग्रिक का बनेगा यूनिक हेक्थ कार्ड, जानिए कैसे मिलेगा लाभ.
STARS योजना के बारे में जानकारी
योजना का नाम | STARS योजना |
लांच | अक्टूबर, 2020 |
लांच किया गया | भारत सरकार द्वारा |
लाभार्थी | भारत के सभी छात्र |
अधिकारिक वेबसाइट | अभी नहीं है |
टोलफ्री नंबर | अभी नहीं है |
योजना स्पॉन्सर | केंद्र सरकार द्वारा |
देखरेख | शिक्षा विभाग द्वारा |
इस तरह से यह योजना हमारे देश में शिक्षा के क्षेत्र को आगे बढ़ाने में मददगार साबित हो सकती है. इससे छात्रों को कई सुविधाएँ मिलेगी जिससे उनका भविष्य उज्ज्वल हो सकेगा.
FAQ
Q : STARS योजना का फुल फॉर्म क्या है ?
Ans : स्ट्रेंग्थिंग टीचिंग – लर्निंग एवं रिजल्ट फॉर स्टेट्स प्रोजेक्ट है.
Q : STARS योजना को किस उद्देश्य से लागू किया गया है ?
Ans : शिक्षा के क्षेत्र को आगे बढ़ाने एवं स्कूलों को बेहतर करने के उद्देश्य से लागू किया गया है.
Q : STARS योजाना कहाँ – कहाँ लागू होगी ?
Ans : हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, केरल एवं ओडिशा आदि राज्यों में.
Q : STARS योजना को किसके द्वारा स्पॉन्सर किया गया है ?
Ans : सरकार के द्वारा.
Q : STARS योजना में मुख्य कॉम्पोनेन्ट क्या है ?
Ans : कोन्टिंगजेंसी इमरजेंसी रिस्पोंस कॉम्पोनेन्ट (CERC) है.
अन्य पढ़ें –